Advertisement

ई-रिक्शा और ठेले पर घायलों को ले गए अस्पताल... बागपत हादसे के बाद का खौफनाक मंजर, अबतक 5 की मौत

Baghpat News: बागपत जिले के बड़ौत में आयोजित जैन समाज के एक कार्यक्रम में लकड़ी से बना मचान ढह गया. इस कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसके नीचे दब गए. हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 50 श्रद्धालु घायल हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. हड़बड़ी में लोग घायलों को ई-रिक्शा और ठेले पर ले जाते दिखे

बागपत हादसे के बाद का मंजर बागपत हादसे के बाद का मंजर
aajtak.in
  • बागपत ,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

बागपत जिले के बड़ौत में बड़ा हादसा हुआ है. यहां आयोजित जैन समाज के एक कार्यक्रम में लकड़ी से बना मचान ढह गया है. इस कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसके नीचे दब गए. हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 50 श्रद्धालु घायल हैं. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. हड़बड़ी में लोग घायलों को ई-रिक्शा और ठेले पर ले जाते दिखे. कुछ ही देर में इलाका एंबुलेंस के सायरन से गूंज उठा. हर तरफ चीख-पुकार मची थी. 

Advertisement

फिलहाल, प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति कंट्रोल में है. कार्यक्रम दशकों से हो रहा है और इसकी अनुमति ली गई थी. जांच के बाद पता चलेगा कि लकड़ी का स्ट्रक्चर क्यों ढहा. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बड़ौत के जैन कॉलेज फील्ड में चल रहे भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व पर ये हादसा हुआ है. मानस्तंभ परिसर में लकड़ी से बना मचान ढहने से दर्जनों लोग उसके नीचे दब गए. हादसे के बाद कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ जैसे हालात हो गए. लोग अपनों की तलाश में इधर-उधर दौड़ते-भागते नजर आए. हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें घायल लोग बेसुध जमीन पर पड़े नजर आ रहे हैं. 

तुंरत एंबुलेंस ना मिलने के कारण कई लोग घायलों को ई-रिक्शा और ठेले पर ही लिटाकर हादसे वाली जगह से ले गए. इस दौरान कुछ महिलाएं रोती-बिलखती दिखाई दीं. परिजन उन्हें ढांढस बंधा रहे थे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. 

Advertisement

बागपत हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, 40 लोग घायल हो गए. इनमें 20 को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. बाकी लोगों का इलाज जारी है. डीएम अस्मिता लाल ने कहा कि 30 साल से ये कार्यक्रम होता आ रहा है. 40 लोग घायल हैं, 5 लोगों की मौत हुई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. जैन समाज का कार्यक्रम था. हालात कंट्रोल में है. 

उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बागपत जिले में हुए इस हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. 

इनपुट- विशाल त्यागी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement