Advertisement

'कमल को वोट दो, वरना लक्ष्मी जी नाराज हो जाएंगी,' बोले BJP सांसद सत्यपाल सिंह

यूपी के बागपत से सांसद सत्यपाल सिंह ने बीजेपी को वोट देने के लिए अनोखी अपील की है. उन्होंने बड़ौत में आयोजित पार्टी के कार्यक्रम में कहा, कमल को वोट नहीं दिया तो लक्ष्मीजी नाराज हो जाएंगी. लक्ष्मी को ना साइकिल और ना कार चाहिए. उन्हें सिर्फ कमल चाहिए.

बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह. (फोटो- ट्विटर) बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह. (फोटो- ट्विटर)
दुष्यंत त्यागी
  • बागपत,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

यूपी के बागपत से बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने मंच से कमल के फूल पर वोट देने की अपील की है. सिंह ने कहा, कमल को वोट दो, वरना लक्ष्मी देवी नाराज हो जाएंगी. सांसद ने कहा, शास्त्रों में लिखा है कि लक्ष्मी का आसन कमल है, जिसको घर में लक्ष्मी चाहिए तो घरों में कमल रखना ही होगा. 

उन्होंने कहा, कमल को वोट देना ही होगा और कमल का बटन दबाना ही होगा. जो कमल के साथ नहीं, उनसे लक्ष्मी नाराज हो जाएंगी. लक्ष्मी को ना गाड़ी चाहिए, ना कार चाहिए और ना ही साइकिल. लक्ष्मी को सिर्फ कमल चाहिए. दरअसल, बागपत सांसद बड़ौत में लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया.

Advertisement

'80 हराओ बीजेपी हटाओ'... अखिलेश यादव ने दिया नया नारा, बीजेपी पर साधा निशाना

दो बार के सांसद हैं सत्यपाल सिंह

बता दें कि सत्यपाल सिंह बागपत लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं. सबसे पहले इस सीट पर वे 2014 में सांसद बने थे और मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में मानव संसाधन विभाग का केंद्रीय राज्यमंत्री बनाया था. दूसरी बार वे 2019 में चुनाव जीते. इससे पहले इस सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के नेता अजित सिंह चुनाव जीतते आए हैं.

बीजेपी का हार्ड हिंदुत्व बनाम कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व... 2024 की बिसात हिंदुत्व के मुद्दे पर कैसे सिमट रही?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement