Advertisement

कांवड़िया बनकर बुलेट पर निकले योगी के अफसर, लगाए बोल बम के जयकारे, Video

यूपी के बागपत में अधिकारी कांवड़िया बनकर बुलेट पर सवार होकर निकल पड़े. इस दौरान अफसरों ने कांवड़ मार्ग का जायजा लिया, साथ ही कांवड़ियों के साथ बोल बम-बम के जयकारे भी लगाए. बता दें कि कांवड़ मार्ग पर प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रहा है. रास्तों पर ड्रोन के जरिये भी नजर रखी जा रही है.

कांवड़ियों से बात करते अधिकारी. कांवड़ियों से बात करते अधिकारी.
दुष्यंत त्यागी
  • बागपत,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत में अधिकारी कांवड़िया बनकर बुलेट पर सवार होकर निकल पड़े और रास्तों का निरीक्षण किया. दरअसल, बड़ौत एसडीएम और सीओ कांवड़िए बनकर सड़कों पर निकले थे, इस दौरान उन्होंने कांवड़ियों के रास्ते का निरीक्षण किया और कांवड़ सेवा शिविरों में कांवड़ियों से बातचीत की.

बता दें कि बागपत के ऐतिहासिक सिद्धपीठ पुरामहादेव मंदिर पर लाखों शिवभक्त कांवड़िए जलाभिषेक करते हैं. इसको लेकर बागपत पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है.

Advertisement

बुलेट पर सवार होकर कांवड़िये बनकर सीएम योगी के अफसरों ने जायजा लिया. बड़ौत सर्किल के सीओ बुलेट चला रहे थे, वहीं एसडीएम उनके पीछे बैठे थे. दोनों अधिकारियों ने भोले बाबा की टीशर्ट पहन रखी थी, वहीं गले में गमछा और भगवा रंग के कपड़े पहन रखे थे.

 

 

कांवड़ियों के साथ अफसरों ने लगाए बोल बम के जयकारे

दोनों अफसरों न सिर्फ पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी चेक की, बल्कि रास्ते में मिलने वाले शिवभक्त कावड़ियों के साथ बोल बम- बम बम के जयकारे भी लगाए. कावड़ियों को जब पता चला है कि ये दोनों पीसीएस और पीपीएस अफसर हैं तो उनके चेहरों पर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर प्रशंसा के भाव नजर आने लगे.

कांवड़ मार्ग पर ड्रोन के जरिए रखी जा रही निगरानी

कांवड़ मार्ग पर ड्रोन के जरिये निगरानी रखी जा रही है. जिस रूट से कावड़िये जा रहे हैं, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनीटरिंग टैबलेट और मोबाइल के जरिए एसडीएम व सीओ कर रहे हैं. कावड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, उसके लिए विशेष ध्यान रखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement