Advertisement

बागपत में रोटियों पर थूक लगाकर सेंकने का वीडियो वायरल, आरोपी शहजाद गिरफ्तार

बागपत के एक होटल में रोटियों पर थूक लगाकर तंदूर में सेंकने का मामला सामने आया है. यहां खाना खाने आए एक शख्स ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है.

बागपत में 'थूक वाली रोटी' का वीडियो वायरल बागपत में 'थूक वाली रोटी' का वीडियो वायरल
दुष्यंत त्यागी
  • बागपत,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

सहारनपुर के बाद अब बागपत में रोटियों पर थूक लगाकर उन्हें तंदूर में सेंकने का मामला सामने आया है. यहां नरेश चिकन कॉर्नर नाम के होटल का रोटी में थूक लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. तंदूर पर रोटी बना रहा युवक हर बार रोटी पर पहले थूकता है और फिर उसे तंदूर में सेंकता है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  

Advertisement

यह मामला शहर कोतवाली इलाके के टटीरी कस्बे स्थित नरेश चिकन कॉर्नर का है. यहां खाने गए एक युवक ने रोटियों पर थूकते हुए वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है. बागपत में रोटियों को थूकने के बाद सेंकने का यह तीसरा मामला सामने आया है.  

एक मिनट में तीन बार रोटियों पर थूक लगाकर सेंका

जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें देखा जा सकता है कि रोटी बना रहा युवक पहले हाथ से रोटी बनाता है फिर उस पर थूकता है और उसके बाद तंदूर में डालता है. वायरल हो रहे एक मिनट के वीडियो में युवक ने तीन बार रोटी पर थूका. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शहजाद की गिरफ्तारी हो गई है.  

UP: होटल कर्मचारी की घिनौनी हरकत... रोटियों पर थूक लगाकर तंदूर में सेंक रहा था, वीडियो वायरल

Advertisement

सहारनपुर में भी रोटी पर थूक लगाने का वीडियो वायरल हुआ था

बीते 12 सितंबर को सहारनपुर में रोटी पर थूक लगाने का वीडियो सामने आया था. यहां छुटमलपुर कस्बे में स्थित 'अपना दस्तरखान' नाम के होटल में काम करने वाले कर्मचारी ने रोटियों पर थूक लगाकर उन्हें तंदूर में सेंका. यह घटना तब सामने आई, जब किसी ने कर्मचारी की इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement