Advertisement

मुंबई कमाने जा रहा था ताकि अपनी शादी कर सके, जलगांव ट्रेन हादसे में चली गई जान, बहराइच के बाबू खान की कहानी

Jalgaon Train Accident: बहराइच जिले के बाबू खान कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे. बाबू की मौत की सूचना के बाद उनके गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. वहीं, उनके घर पर मौजूद बूढ़ी मां समेत पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई. 

जलगांव ट्रेन हादसे में बहराइच के युवक की मौत जलगांव ट्रेन हादसे में बहराइच के युवक की मौत
राम बरन चौधरी
  • बहराइच ,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद कई रेल यात्री ट्रेन से उतरकर पटरी पर खड़े हो गए. तभी अचानक विपरीत दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने पटरी पर खड़े कई लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. इन्हीं मृतकों में एक बहराइच जिले के थाना बौंडी क्षेत्र के रहने वाले बाबू खान भी थे. 

Advertisement

बाबू खान कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे. बाबू की मौत की सूचना के बाद बहराइच में उनके गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. वहीं, उनके घर पर मौजूद बूढ़ी मां समेत पूरे परिवार में चीख पुकार मच गई. 

ये भी पढ़ें- पहली बार कमाने निकला, घर लौटी लाश... गोंडा के नसरुद्दीन की जलगांव ट्रेन हादसे में मौत, परिवार में मातम

मृतक के परिजनों के मुताबिक, बाबू खान मुंबई में एक खाने-पीने के होटल में काम करने के लिए लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस में सवार हुए थे. जब ट्रेन जलगांव में परांडा रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो उसमें आग लगने की अफवाह उड़ी. लोग ट्रेन से उतर कर भागते हुए दूसरे ट्रैक पर आ गए, तभी उस ट्रैक पर आई कर्नाटक एक्सप्रेस ने उन्हें कुचल दिया. 

मुंबई से कमाकर आने पर शादी करना चाहता था बाबू

Advertisement

जलगांव ट्रेन हादसे के शिकार बाबू के पिता की मौत हो चुकी है. वह घर पर अपनी बूढ़ी मां के साथ रहता था. उसके परिजनों के मुताबिक, बाबू मुंबई में पहले भी काम कर चुका था और पिछले एक साल से घर पर ही था. अपने सात भाइयों में सबसे छोटे बाबू खान की शादी नहीं हुई थी और वह इस बार मुंबई में कमाई करके अपनी शादी करना चाहता था. इसके लिए मंगलवार को वह मुंबई जाने के लिए घर से निकला था. 

वीडियो देखकर परिजनों को हुई घटना की जानकारी

जलगांव ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले बाबू खान के परिजनों को इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को देखने के बाद हुई. मृतक बाबू के भाई आलमीन ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद उन लोगों ने बाबू खान की पड़ताल की और जानकारी जुटानी शुरू की. बाद में पता चला कि बाबू भी इस हादसे में अपनी जान गंवा बैठा है. 

आलमीन के मुताबिक, बाबू की शादी के लिए उन लोगों ने उसके मनमाफिक लड़की भी देख रखी थी, लेकिन इससे पहले ट्रेन हादसे में बाबू की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद परिजन शव को लेने जलगांव निकल गए हैं. आज शाम तक शव बहराइच के गांव आएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement