Advertisement

3 फीट रास्ते के लिए भिड़े थे दो परिवार, टूट गए 23 परिवारों के मकान... बहराइच बुलडोजर एक्शन की असली कहानी

बहराइच बुलडोजर एक्शन में 23 परिवारों के मकान ढहा दिए गए. इसके अलावा 100 घरों-दुकानों कोे ढहाने का नोटिस दिया जा चुका है. उनसे कहा गया है कि या तो वो सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटा लें नहीं तो बुलडोजर एक्शन किया जाएगा. इस बुलडोजर एक्शन की असली कहानी तीन फीट रास्ते की जमीन से शुरू होती है.

बहराइच बुलडोजर एक्शन की असली कहानी (फाइल फोटो) बहराइच बुलडोजर एक्शन की असली कहानी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • बहराइच,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के सराय जगना गांव में बुलडोजर एक्शन में 23 परिवारों के मकान ढहाकर सरकारी जमीन से कब्जा हटाया गया. ये सभी घर 40 साल पहले बने थे. इतना ही नहीं प्रशासन की ओर से 100 से ज्यादा घरों-दुकानों को नोटिस और थमाया गया है, जिसके बाद से पूरा गांव इस दहशत में है कि पता नहीं उनका आशियाना ढहा दिया जाए. आखिर ये बुलडोजर एक्शन किसकी शिकायत पर हुआ था?  

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस गांव के ही दो लोगों के बीच रास्ते की जमीन को लेकर विवाद हुआ था. गुड़िया उर्फ हदीसुन को रास्ता ज्यादा मिलना था, जबकि पड़ोसी जावेद केवल तीन फीट का रास्ता दे रहे थे. बस यही बात थी, जिसने बुलडोजर एक्शन का प्लॉट तैयार कर दिया. इस बात का विवाद इतना बढ़ा कि मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया और डेढ़ साल केस लड़ने के बाद गुड़िया को इंसाफ मिला. गुड़िया को इंसाफ तो मिल गया, लेकिन किसे पता था कि कोर्ट का ये इंसाफ एक दिन पूरे गांव में तबाही मचा देगा. 

बहराइच में बुलडोजर एक्शन के बाद बेघर हुए लोग, सरकार से लगाई आशियाने की गुहार

रास्ते के लिए जमीन तो मिली, लेकिन... 

अदालत के आदेश के बाद गुड़िया को रास्ता देने के लिए नपाई शुरू हुई. इसी दौरान जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि जिस जमीन को लेकर दो पक्ष आपस में कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे, वो जमीन ग्राम समाज की है और जिस रास्ते के लिए लड़ाई लड़ाई लड़ी गई वो सरकारी जमीन है. इसके बाद इलाके के सभी 129 परिवारों को नोटिस दिया गया और सरकारी जमीन से अपना अतिक्रमण हटा लेने को कहा गया और अगर कब्जा नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा बुलडोजर एक्शन लिया जाएगा. इसी को लेकर पहले चरण में बुधवार को 23 मकानों को गिराया गया था. 

Advertisement

बहराइच: अवैध दुकान गिरा रहे बुलडोजर पर गिरा मलबा, बाल-बाल बचा चालक, शीशा और मडगार्ड टूटा

तीन फीट जमीन के लिए अब हो रहा अफसोस! 

इस गांव के लोग अब डर के साये में हैं. उनके अंदर बुलडोजर एक्शन की ऐसी दहशत है कि अब वो खुद ही अपना घर और दुकान गिरा रहे हैं. कई लोग घरों से अपना सामान निकाल रहे हैं. पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है. लोगों को अब इस बात का अफसोस है कि उन्होंने बेकार ही तीन फीट जमीन के लिए इतनी लंबी लड़ाई लड़ी और इसके एवज में उन्हें क्या मिला. जिस जमीन पर बने घर में रह रहे थे और जीवन शांति से कट रहा था अब वो भी उनसे छीनी जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement