Advertisement

बहराइच एनकाउंटर: जिस अस्पताल में भर्ती हैं सरफराज और तालीम, बढ़ाई गई वहां की सुरक्षा, भारी फोर्स तैनात

Bahraich News: सरफराज और तालीम को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अस्पताल के बाहर रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स की टुकड़ियों को लगाया गया है. इसके अलावा भारी पुलिस बल भी तैनात है.

बहराइच: अस्पताल के बाहर तैनात फोर्स बहराइच: अस्पताल के बाहर तैनात फोर्स
aajtak.in
  • बहराइच ,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

बहराइच हिंसा के 5 आरोपियों को पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार कर लिया. इनमें दो को एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली है. घायल हालत में सरफराज और तालीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. उनके पैर में गोली लगी है. जिस अस्पताल में दोनों भर्ती हैं, वहां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रैपिड रिस्पॉन्स फोर्स (RRF) की टुकड़ियों को लगाया गया है. अस्पताल से लेकर हिंसा प्रभावित इलाके में भारी फोर्स तैनात है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि आज जुमे की नमाज है, ऐसे में पुलिस किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती. वह बहराइच जिले के हिंसा से प्रभावित क्षेत्रों को 9 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटी हुई है. खुद डीएम, एसपी सड़कों पर निकल आए हैं और गश्त कर रहे हैं. बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.


 
मालूम हो कि 17 अक्टूबर की दोपहर को बहराइच हिंसा के आरोपियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई, इसमें 2 आरोपियों के पैर में गोली लगी, एक आरोपी का नाम सरफराज है, जबकि दूसरा आरोपी तालीम है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये एनकाउंटर बहराइच के नानपारा क्षेत्र में हुआ, जहां से नेपाल की सीमा सिर्फ 15 किलोमीटर दूर है. 

Advertisement

पुलिस का कहना है कि उसने बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी अब्दुल हमीद, उसके बेटे मोहम्मद सरफराज़, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद तालीम और मोहम्मद अफज़ल को गिरफ्तार किया है. वहीं, आज (शुक्रवार) जुमे की नमाज होगी, इससे पहले इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- बहराइच हिंसा में 5 आरोपी गिरफ्तार, एनकाउंटर में दो को लगी गोली, नेपाल भागने की फिराक में थे

बहराइच में ऐसे भड़की थी हिंसा 

आपको बता दें कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा बीते रविवार की शाम करीब 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल था. ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो दो पक्षों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई. इस बीच रामगोपाल को एक घर की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. 

रामगोपाल की मौत की खबर के बाद महराजगंज कस्बे में बवाल शुरू हो गया. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के घर समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी. हिंसा के दौर अगले दिन भी जारी रहा. जिसके चलते जिले में भारी पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी. खुद सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया. फिलहाल, हालात सामान्य हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement