Advertisement

भेड़िये की ऐसी दहशत... जरा सी आहट पर छत से कूदी बच्ची

उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िये का खौफ ऐसा है कि छत पर सो रही एक लड़की जरा सी आहट मिलते ही नीचे कूद गई. इसके बाद वह बुरी तरह से जख्मी हो गई. घायल हालत में काफी भटकने के बाद अस्पताल में उसका इलाज किया गया.

भेड़िये के डर से छत से कूदी बच्ची भेड़िये के डर से छत से कूदी बच्ची
समर्थ श्रीवास्तव
  • बहराइच,
  • 11 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

बहराइच में भेड़िए के खौफ के कारण एक लड़की छत से कूद गई. परिजनों का कहना है कि इसके बाद उसका इलाज कराने के लिए अस्पताल में घंटों भटकना पड़ा. तब जाकर इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया गया. अब बच्ची का इलाज किया जा रहा है. लड़की ने बताया कि जब वह छत पर सो रही थी, तो जरा सी आहट हुई. उसे लगा कि भेड़िया आ गया है और वह छत से नीचे कूद गई.   

Advertisement

बताया जाता है कि लड़की अपने घर की छत पर सो रही थी. तभी उसे कुछ आहट हुई और ऐसा लगा कि भेड़िया आ गया है. इसके बाद वह डर के मारे छत से छलांग लगा दी. इस वजह से उसे काफी चोट लग गई. फिर उसके पिता लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां काफी देर भटकने के बाद इमरजेंसी में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज हुआ और ड्रिप चढ़ाई गई. 

लड़की के परिवारवालों  ने बताया कि काफी आरजू मिन्नत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. पहले घंटों तक एक वार्ड से दूसरे वार्ड भटकाया गया और कहा गया बाहर इंतजार करो. पिता ने कहा हमलोग गरीब हैं. हमारे पास मोबाइल भी नहीं है. मजबूरी में सड़क पर पीपल के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए. 

यह भी पढ़ें: MP के सिहोर में सियार का आतंक, हमला कर आधा दर्जन लोगों को किया घायल

Advertisement

इस मामले में बहराइच जिला अस्पताल के सर्जरी विभाग के HOD डॉक्टर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची को शुरुआती इलाज दिया गया है. सीटी स्कैन भी कराया जाएगा और फिलहाल 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. मरीज के भटकने पर बोले हमारे संज्ञान में जैसे ही मामला आया उसे  इमरजेंसी में भर्ती करा दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement