Advertisement

बहराइच: बच्ची के इलाज के लिए जा रहे थे लखनऊ, हाइवे पर डंपर ने मार दी टक्कर, आर्मी जवान समेत कार सवार 5 लोगों की मौत

बहराइच-लखनऊ हाइवे पर मंगलवार को एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें सेना के एक जवान समेत पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में चार एक ही परिवार के हैं.

हराइच-लखनऊ हाइवे पर हुआ हादसा हराइच-लखनऊ हाइवे पर हुआ हादसा
राम बरन चौधरी
  • बहराइच,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST

यूपी के बहराइच-लखनऊ हाइवे पर मंगलवार को एक कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें सेना के एक जवान समेत पांच लोगों की मौत हो गई. मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि हादसा सुबह साढ़े सात बजे हुआ. मृतक जवान की पहचान अबरार अहमद (28) के रूप में हुई है. वह अपनी मासूम बेटी का इलाज कराने के लिए परिवार के साथ लखनऊ जा रहा था. 

Advertisement

बता दें कि सड़क हादसे में सेना के जवान, उसके पिता गुलाम हजरत (60), मां फातिमा बेगम (56), बेटी हनिया और कार चालक चांद मोहम्मद (35) की मौत हुई है. पुलिस के मुताबिक, हादसे में अबरार की पत्नी रुकैया (25) गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे बहराइच के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. वहीं, ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं. 

घटना उस वक्त हुई जब आज सुबह बच्ची की दवा लेने लखनऊ जा रहे आर्मी जवान की कार सामने से आ रहे डंपर (ट्रक) से टकरा गई, जिसमें ड्राइवर समेत कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. 

आज सुबह डंपर से हुआ हादसा

बहराइच जिले के थाना मटेरा क्षेत्र के चरसंडा माफी गांव निवासी बाबू उर्फ अबरार अहमद (28 वर्ष) जो कि आर्मी में जवान है वह अपने पिता गुलाम हजरत (65 वर्ष) मां व पत्नी के साथ अपनी मासूम बच्ची को लेकर कार से दवा कराने लखनऊ जा रहा था. सुबह करीब साढ़े सात बजे कार जब बहराइच लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना कैसरगंज अंतर्गत करीम बेहड़ के समीप से गुजर रही थी तभी सामने से रहे डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिसके चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर डंपर में फंस गई. इस घटना में आर्मी के जवान, उसकी बच्ची, उसके पिता गुलाम हजरत और मां समेत ड्राइवर महताब की दर्दनाक मौत हो गई. 

Advertisement

तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ा वहीं दो लोगों की मौत स्थानीय कैसरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हुई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कैसरगंज थाना क्षेत्र के प्रभारी ने मृतकों को कार से बाहर निकलवाया. इस घटना में मृतक आर्मी जवान की पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है जिसे बहराइच मेडिकल कालेज भेजा गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत के मद्देनजर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. फिलहाल, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहराइच रवाना किया गया है. घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. 

मेडिकल कालेज पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह

घटना की सूचना पर बहराइच मेडिकल कालेज में लोगों की भारी भीड़ व मृतक के रिश्तेदार इकट्ठा हो गए. सूचना पर मटेरा की सपा विधायक मारिया शाह के पति व पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह ने मेडिकल कालेज पहुंच कर पीड़ित के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement