Advertisement

बहराइच: आखिरकार चंगुल में आया आदमखोर लंगड़ा भेड़िया, ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आतंक मचाने वाला सबसे खूंखार भेड़िया शनिवार को मारा गया. बताया जाता है कि भेड़िया बच्चे को शिकार बनाने पहुंचा था, लेकिन वह खुद ग्रामीणों का शिकार बन गया.

मारा गया खूंखार भेड़िया मारा गया खूंखार भेड़िया
राम बरन चौधरी
  • बहराइच,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में आतंक मचाने वाला सबसे खूंखार भेड़िया शनिवार रात को मारा गया. जानकारी के मुताबिक खूंखार भेड़िया मासूम बच्चे को अपना शिकार बनाने पहुंचा था. इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. भेड़िया महसी क्षेत्र के तमाचपुर गांव में मारा गया. 

यह भी पढ़ें: बहराइच में गोकशी व पशु क्रूरता के आरोपी को तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा

Advertisement

24 दिनों से थी इस भेड़िए की तलाश

बच्चे को मारने में नाकाम होने पर बकरी पर भेड़िये ने हमला किया था. वन विभाग की टीम 24 दिनों से छठे भेड़िए की तलाश कर रही थी. इससे पहले 10 सितंबर को महसी में पांचवा नरभक्षी भेड़िया पकड़ा गया था. छठे भेड़िये की मौत होने से भयभीत ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. 

छठवां खूंखार भेड़िए अब तक 9 मासूम सहित एक महिला समेत 10 लोगों को बना शिकार बना चुका था. वहीं, 50 से ज्यादा लोगों को इस भेड़िए ने घायल भी कर दिया था. डीएफओ अजीत सिंह ने बताया कि बीती रात साढ़े आठ बजे उन्हें सूचना मिली की एक जानवर बकरी के बच्चे को ले जा रहा था. जब वो मौके पर पहुंचे तो बकरी व भेड़िया वहां मरे पड़े थे.

Advertisement

वन विभाग कई दिनों से पकड़ने की कर रही थी कोशिश

डीएफओ अजीत सिंह ने बताया कि यह उसी ग्रुप का छठा भेड़िया था जिसे आदमखोर नहीं कहा जा सकता. क्योंकि पांचवे भेड़िए के पकड़े जाने के बाद कोई घटना नहीं हुई थी. इसलिए छठे भेड़िए को आदमखोर नहीं कहा जा सकता. लेकिन ये उसी ग्रुप का छठा भेड़िया हो सकता है, जिसे वन विभाग पकड़ने की कोशिश कर रहा था.

यह भी पढ़ें: बहराइच में पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, पिंजरे में हुआ कैद... दो बच्चों समेत 4 लोगों पर कर चुका था अटैक

वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है. फिलहाल हम अपने विभाग में एक अज्ञात में घटना की एफआईआर कराकर मामला रजिस्टर करेंगे. वन विभाग इसे उस ग्रुप का छठा भेड़िया मानकर चल रहा है, जो पांच भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद अपने ग्रुप से बिछड़ गया था. जिसे ग्रामीणों ने शनिवार को मार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement