Advertisement

Bahraich: निजी कार में लाल-नीली बत्ती लगाकर फर्राटा भर रहे थे नायब तहसीलदार, ट्रैफिक पुलिस ने ओवरटेक कर रुकवाई गाड़ी, फिर... VIDEO

बहराइच जिले में एक नायब तहसीलदार को वीआईपी कल्चर अपनाना महंगा पड़ गया. वे प्राइवेट गाड़ी में लाल-नीली बत्ती लगाकर फर्राटा भर रहे थे. ट्रैफिक इंचार्ज ने शासन के आदेश का हवाला देकर तहसीलदार का चालान काट दिया.

बहराइच: नायब तहसीलदार की गाड़ी का चालान बहराइच: नायब तहसीलदार की गाड़ी का चालान
राम बरन चौधरी
  • बहराइच ,
  • 17 जून 2024,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक नायब तहसीलदार को वीआईपी कल्चर अपनाना महंगा पड़ गया. ट्रैफिक इंचार्ज ने शासन के आदेश का हवाला देकर तहसीलदार का चालान काट दिया. वे प्राइवेट गाड़ी में लाल-नीली बत्ती लगाकर फर्राटा भर रहे थे. ट्रैफिक पुलिस ने पहले तो उनकी कार का पीछा किया फिर ओवरटेक कर गाड़ी को रुकवा लिया. पूछताछ के बाद तहसीलदार साहब की गाड़ी का चालान कर दिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बहराइच जिले में मिहीपुरवा तहसील के नायब तहसीलदार अर्शलान रशीद रविवार रात अपने प्राइवेट वाहन से बलरामपुर जा रहे थे. वाहन में लाल और नीली बत्ती लगी हुई थी. इसपर पर यातायात निरीक्षक ने गाड़ी को रुकवाकर उसपर ढाई हजार रूपये का जुर्माना लगाया. 

दरगाह थाना क्षेत्र के बलरामपुर मार्ग स्थित डीहा के पास यातायात निरीक्षक अनेंद्र यादव ने नायब तहसीलदार के वाहन को रोका. इसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश का हवाला देते हुए ढाई हजार रुपये का चालान काटा. मामले में बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने ट्रैफिक पुलिस की इस कार्यवाही को उचित बताया है. इसके साथ ही उन्होंने जिले में ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.  

गौरतलब है कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीआईपी कल्चर पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. लाल-नीली बत्ती के प्रदर्शन पर पूर्ण रोकथाम के आदेश सभी अफसरों को दिए गए हैं. लेकिन कुछ अधिकारी शासन के आदेश को दरकिनार कर अपनी गाड़ियों पर लाल-नीली बत्ती का प्रयोग करने से बाज नहीं आ रहे. जिसपर पर एक्शन शुरू हो गया है. 
 
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे नायब तहसीलदार रात में प्राइवेट चार पहिया वाहन से जा रहे हैं. वे खुद कार ड्राइव कर रहे थे. इसी बीच ट्रैफिक पुलिस की कार ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और आगे जाकर तहसीलदार की गाड़ी को रुकवा लिया. हालांकि, पूछताछ में नायब तहसीलदार ने अपनी गलती मान ली, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का हवाला देकर उनकी गाड़ी का चालान काट दिया. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement