Advertisement

बहराइच में गोकशी व पशु क्रूरता के आरोपी को तालिबानी सजा, खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में गोकशी और पशुक्रूरता के आरोपी की लोगों ने खंभे से बांधकर पिटाई कर दी. हालांकि, इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंच गई और आरोपी को मुक्त कराया.

खंभे से बांधकर गोकशी और पशु क्रूरता के आरोपी की पिटाई करते लोग खंभे से बांधकर गोकशी और पशु क्रूरता के आरोपी की पिटाई करते लोग
राम बरन चौधरी
  • बहराइच,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पशु क्रूरता और गोकशी के आरोपी की लोगों ने खंभे से बांध कर तालिबानी सजा देते हुए बुरी तरह पिटाई कर दी. इस पिटाई का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.  सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस कर्मियों ने सबसे पहले आरोपी का खंभे से बंधा हाथ खुलवाया. वीडियो में एक बातचीत भी वायरल हो रही है. जिसमें आरोपी को पिटाई करने वाले जानवर चोरी करने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रायबरेली में छेड़छाड़ की शिकायत, अमेठी ट्रांसफर, फिर पूरे परिवार का मर्डर... टीचर, पत्नी और दो बच्चियों के हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में 

प्रभारी थानाध्यक्ष के मुताबिक पीड़ित पर स्थानीय थाने पर गोकशी , पशुक्रूरता समेत चार मामले पहले से दर्ज हैं. उसकी पिटाई पैसे के लेनदेन के चलते हुई है. पीड़ित की पहचान थाना रामगांव इलाके के मेटुकहा तारापुर खुर्द निवासी राजू खान के रूप में हुई है. फिलहाल मामले में केशव वा मायाराम पुत्र जग्गू व दीपक पुत्र जग्गू के विरुद्ध मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है. इस मामले में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि राजू पर गोकशी व पशुक्रूरता का मामला चल रहा है और वह गुरुवार को भी उनके जानवर चुराने आया था.

1 सितंबर का बताया जा रहा है मामला 

Advertisement

मामले में थाना रामगांव के थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया की वायरल वीडियो में पीटा गया युवक राजू पुत्र भूसैली पर उसके ही गांव के केशव वा मायाराम पुत्र जग्गू की काफी दिन पहले से पैसे की बकायेदारी थी. 1 सितंबर को दोनों पक्षों ने साथ में शराब पी, उसके बाद आरोपी केशव राम, मायाराम व दीपक ने राजू को पैसे की बकायेदारी के मामले को लेकर खंभे से बांधकर पिटाई की.

यह भी पढ़ें: पैदल आए थे बदमाश, घटना के बाद बाइक से भागे... अमेठी में टीचर परिवार हत्याकांड में बड़ा खुलासा

जिसकी सूचना जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने राजू को खंभे से छुड़ाया और उसके साथ मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कर हिरासत में ले लिया. थाना प्रभारी आलोक सिंह के मुताबिक पीड़ित राजू साफ छवि का आदमी नहीं है. उस पर गोकशी, पशुक्रूरता समेत चार मुकदमें थाना रामगांव में दर्ज हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement