Advertisement

बाहुबली पति को 7 साल जेल की सजा पर धनंजय सिंह की पत्नी की मार्मिक अपील- आपके नेता को सहानुभूति की जरूरत

पूर्वांचल के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अपहरण और रंगदारी मामले में सजा के बाद उनकी पत्नी ने कार्यकर्ताओं से मार्मिक अपील की है. उन्होंने कहा कि आपके नेता को आपकी सहानुभूति की जरूरत है.

धनंजय सिंह को सजा के ऐलान के बाद पत्नी श्रीकला की मार्मिक अपील धनंजय सिंह को सजा के ऐलान के बाद पत्नी श्रीकला की मार्मिक अपील
aajtak.in
  • जौनपुर,
  • 07 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

जौनपुर के पूर्व सांसद और बाहुबली धनंजय सिंह को अपहरण और रंगदारी मामले में कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इस बीच धनंजय की पत्नी और जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला रेड्डी ने कार्यकर्ताओं से भावुक अपील की है. उन्होंने कहा कि आपके नेता को आपकी सहानुभूति की जरूरत है. 

Advertisement

श्रीकला धनंजय सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा, "हम आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं, लेकिन फैसला न्यायपालिका ने दिया है, जिसका हमें सम्मान करना‌ चाहिए. अपने नेता धनंजय सिंह का अनुसरण करते हुए किसी भी नेता या दल के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपके नेता के व्यक्तित्व पर दुष्प्रभाव पड़ेगा." 

जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा, "आपके नेता ने बड़ी शुचिता की राजनीति की है. कभी किसी भी दल अथवा नेता के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया. कृपया आप भी संयम बनाएं. धैर्य से काम लें. आपके नेता को आपके सहानुभूति की जरूरत है. उम्मीद करती हूं कि आप मेरी बातों पर अमल करेंगे." 

कहानी Dhananjay Singh की... जब पुलिस ने बताया एनकाउंटर में मारा गया और 3 महीने बाद कोर्ट में कर दिया सरेंडर

Advertisement

वहीं सजा पर रिएक्शन देते हुए धनंजय सिंह ने कहा, "इस निर्णय के खिलाफ हम हाई कोर्ट जाएंगे. आज फर्जी मुकदमे में मुझे फर्जी सजा कर दी गई है." इस बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जब धनंजय को सजा का ऐलान हुआ तो उस समय उनके समर्थक भी कोर्ट के बाहर मौजूद थे, जोकि लगातार उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे. 

'फर्जी मुकदमे में मुझे फर्जी सजा हुई...', अपहरण और रंगदारी मामले में सजा के बाद बाहुबली धनंजय सिंह का पहला रिएक्शन

किस मामले में हुई है सजा? 

जानकारी के मुताबिक, 10 मई 2020 को जौनपुर के लाइन बाजार थाने में मुजफ्फरनगर निवासी नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने अपहरण और रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम पर केस दर्ज कराया था. पुलिस की दी गई तहरीर पर आरोप लगया गया था कि विक्रम अभिनव सिंघल का अपहरण कर पूर्व सांसद के आवास पर ले गया था.  

वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए और गालियां देते हुए उनको कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाया. उनके द्वारा इनकार करने पर धमकी देते हुए रंगदारी मांगी थी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने धनंजय सिंह और उनके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी. 

Advertisement

43 केस घटकर रह गए 10, पहली बार किसी मामले में हुई सजा... जानें पूर्व सांसद धनंजय सिंह का क्राइम रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव लड़ने के दिए थे संकेत 

हाल ही में जब भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी हुई, बीजेपी ने जौनपुर लोकसभा सीट से महाराष्ट्र के गृहमंत्री रहे कृपाशंकर सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है. उसके तुरंत बाद धनंजय सिंह की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. जिसमें उन्होंने संकेत दिया था कि वो जौनपुर से एक बार फिर किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे हैं. 

क्या लिखा था धनंजय सिंह ने? 

धनंजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, "साथियों! तैयार रहिए... लक्ष्य बस एक लोकसभा 73, जौनपुर.'' इसके साथ ही 'जीतेगा जौनपुर-जीतेंगे हम' के साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी. वैसे ये अभी तक साफ नहीं हुआ है कि वो नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे या फिर निर्दलीय ताल ठोकेंगे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement