Advertisement

मुख्तार अंसारी को जेल में मिले लजीज आम और केले, पेशी के दौरान जज का जताया आभार

मंगलवार को बांदा जेल से बाहुबली मुख्तार अंसारी की बाराबंकी में वर्चुअल पेशी हुई. इस दौरान इस दौरान मुख्तार ने बांदा जेल में अपने वकील से मिलने की जानकारी दी. साथ ही जज से कहा कि आपकी कृपा से लखनऊ का लजीज आम और केला भी मिल गया. जज कमल कांत श्रीवास्तव ने आरोपों की सुनवाई के लिए 22 मई की तारीख दी है.

मुख्तार अंसारी की फाइल फोटो. मुख्तार अंसारी की फाइल फोटो.
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 16 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मंगलवार को बाहुबली मुख्तार अंसारी की गैंगस्टर मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में वर्चुअल पेशी हुई. इस विशेष सत्र के न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव थे. इस दौरान मुख्तार ने बांदा जेल में अपने वकील से मिलने की जानकारी दी.

साथ ही कहा कि आपकी कृपा से लखनऊ का लजीज आम और केला भी मिल गया. वहीं, मुख्तार ने जज के सामने एम्बुलेंस मामले में अपने ऊपर लगे मुकदमों को गलत और बेबुनियाद बताया.

Advertisement

जेल में फल नहीं मिलने की शिकायत की थी 

दरअसल, दस मई को गैंगस्टर के अलग-अलग मुकदमों में बाहुबली मुख्तार अंसारी की बाराबंकी में वर्चुअल पेशी हुई थी. इस दौरान वह लखनऊ के लजीज आम और केले खाने को बैचेन दिखा था.

जेल में फल नहीं मिलने पर बाहुबली मुख्तार कोर्ट के आगे गिड़गिड़ाया था. साथ ही जज से बोला था कि साहब फल उपलब्ध करवा दीजिए. मुख्तार ने अपने वकील से कहा कि जब बांदा जेल में मिलने आइए, तो केला और लखनऊ के आम लेते आइएगा.

अगली सुनवाई के लिए 22 मई की तारीख मुकर्रर 

वहीं, 16 मई को जज कमल कांत श्रीवास्तव ने आरोपों की सुनवाई के लिए 22 मई की तारीख दी है. यह जानकारी मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता रणधीर सिंह सुमन ने दी है.

मुख्तार के वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि विशेष सत्र न्यायाधीश कमलकांत श्रीवास्तव ने मुख्तार अंसारी से पूछा की जेल में अपने वकील से मुलाकात हुई? इस पर मुख्तार ने कहा कि साहब मुलाकात भी हो गई और जो खाने पीने का सामान आपके सामने कहा था वह भी मिल गया है.

Advertisement

विधायक रहते दर्ज हुआ था एंबुलेंस केस 

रणधीर सिंह ने आगे बताया कि एम्बुलेंस मामले में बांदा जेल से वर्चुअल पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने जज से कहा कि जब एम्बुलेंस का मुकदमा दर्ज हुआ था, तब मैं विधायक था. उस दौरान राज्य सरकार की अनुमति के बिना हम पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता था. इसके बाद जज ने सुनवाई के लिए 22 मई की तारीख दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement