Advertisement

अतीक की पत्नी के साथ वीडियो में दिखा बली पंडित हिरासत में, बमबाज गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी

यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी के साथ वीडियो में नजर आने वाले शख्स बली पंडित को यूपी क्राइम ब्रांच की टीम ने हिरासत में लिया है. उमेश पाल की हत्या से कुछ दिनों पहले ही बली पंडित का वीडियो उसके साथ देखा गया था. अब पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में उसकी भूमिका की जांच कर रही है.

शाइस्ता परवीन के साथ नजर आया था बली पंडित शाइस्ता परवीन के साथ नजर आया था बली पंडित
संतोष शर्मा
  • प्रयागराज,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

उमेश पाल हत्याकांड में बमबाजी कर अहम भूमिका निभाने वाले गुड्डू मुस्लिम तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गे बली पंडित को हिरासत में लिया है.

प्रयागराज क्राइम ब्रांच बली पंडित को हिरासत में लेकर उमेश पाल हत्याकांड में उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि बली पंडित का एक वीडियो माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ वायरल हुआ था.

Advertisement

वीडियो में ढ़ाई लाख का इनामी शूटर साबिर भी दिखाई दे रहा था. उमेश पाल हत्याकांड से पांच दिन पहले का यह वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो में माफिया अतीक का गुर्गा बली पंडित भी दिखाई दे रहा था.

हिरासत में लिए गए बली पंडित से अब अधिकारी अन्य शूटरों की जानकारी निकलवाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बता दें कि उमेश पाल की हत्या के 17 दिन बीत जाने के बाद भी इस वारदात को अंजाम देने वाले शूटरों तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है. 

माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा असद और उसके चार इनामी साथी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमें लगा रखी हैं. माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद के साथ शूटर अरमान, मोहम्मद गुलाम, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद साबिर पर पुलिस ने ढाई-ढाई लाख का इनाम घोषित कर रखा है.

Advertisement

उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वालों में अब तक असद की कार का ड्राइवर अरबाज और शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है.

शूटरों को पकड़ने के लिए प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की कुल 22 टीमें लगातार छापेमारी कर रही है. तीन टीमों को कॉल डिटेल और सर्विलांस के लिए लगाया गया है. 4 अन्य टीमें पूछताछ और जांच के दौरान मिल रही अहम जानकारियों की कड़ी को जोड़ने में लगी हैं. अब हर शूटर के लिए 3 डेडीकेटेड टीमें काम कर रही हैं. एसटीएफ ने भी अपनी सभी टीमों को सक्रिय किया है.

नेपाल भाग गया है असद

यूपी एसटीएफ की वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ यूनिट के साथ-साथ नोएडा और बरेली की टीम को भी लगाया गया.  बताया जा रहा है कि अतीक अहमद का बेटा असद बहराइच के रास्ते नेपाल चला गया है और वहां जाकर उसने पनाह ली है. वहीं बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं चल पाया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement