Advertisement

BJP नेता का कुत्ता मरा तो घनघनाने लगा मंत्री-MLA का फोन... बलिया की रोचक कहानी

बलिया के रहने वाले अनिकेत सिंह अपने पालतू कुत्ते आर्यन के साथ टहल रहे थे. इसी दौरान बालू खनन कर सिविल लाइन की तरफ तेज रफ्तार जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से कुत्ते की मौत हो गई. पिछले दिनों कुत्ता आर्यन गोरखपुर में आयोजित डॉग शो प्रतियोगिता में पहले नंबर पर आया था.

अनिकेत सिंह अपने पालतू कुत्ते आर्यन के साथ अनिकेत सिंह अपने पालतू कुत्ते आर्यन के साथ
अनिल अकेला
  • बलिया,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

उत्तर प्रदेश में कुत्ते की मौत की एफआईआर लिखवानी हो तो आपको मंत्री या विधायक से फोन करवाना होगा. यह हम नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ही एक नेता कह रहे हैं, जिनके कुत्ते की मौत अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गई. बीजेपी नेता ने पुलिस में एफआईआर लिखाने की कोशिश की, लेकिन लिखी नहीं गई. बाद में मंत्री दयाशंकर सिंह और विधायक केतकी सिंह के फोन के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया. 

Advertisement

दरअसल, बलिया के रहने वाले अनिकेत सिंह अपने पालतू कुत्ते आर्यन के साथ टहल रहे थे. इसी दौरान बालू खनन कर सिविल लाइन की तरफ तेज रफ्तार जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से कुत्ते की मौत हो गई. पिछले दिनों कुत्ता आर्यन गोरखपुर में आयोजित डॉग शो प्रतियोगिता में पहले नंबर पर आया था. पालतू कुत्ते की मौत से परिजन आक्रोशित हो गए. सभी ट्रैक्टरों को रोक दिया, जिससे जाम लग गया.

अनिकेत सिंह, बीजेपी विधायक केतकी सिंह के रिश्तेदार हैं. विधायक के रिश्तेदार के कुत्ते की सड़क हादसे में मौत की सूचना मिलने पर अधिकारियों में खलबली मच गई. उधर, परिवहन मंत्री सहित विधायक के फोन कॉल के बाद प्रशासन के पसीने छूट गए. मंत्री दयाशंकर सिंह और विधायक केतकी सिंह के फोन के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की. 

Advertisement

कुत्ते के मालिक अनिकेत ने कहा कि उनकी बहन विधायक केतकी सिंह और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का प्रशासन को फोन आया, उसके बाद प्रशासन ने ट्रैक्टर के खिलाफ शहर कोतवाली में धारा 429 एनिमल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. परिवहन बिभग के ARTO और खनन विभाग ने भी ताबड़तोड़ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमने केस दर्ज करके ट्रैक्टर की तलाश शुरू कर दी गई है, अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर की तलाश की जा रही है, इसके साथ ही अवैध खनन के मामले में खनन विभाग को सूचित कर दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement