Advertisement

Ballia: 'घर खाली करो'... व्यापारी के सुसाइड के बाद सूदखोरों पर चलेगा बुलडोजर

पिछले दिनों ही बलिया में असलहा व्यापारी नंदलाल गुप्ता ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया था. अभी तक पुलिस सिर्फ 3 आरोपियों की ही गिरफ्तार कर पाई. इस बीच पुलिस ने आरोपी पूना सिंह और अजय सिंघल के मकान पर बुलडोजर चलाने का फैसला लिया है.

सूदखोरों के आतंक के कारण व्यापारी ने आत्महत्या की थी सूदखोरों के आतंक के कारण व्यापारी ने आत्महत्या की थी
अनिल अकेला
  • बलिया,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया में असलहा व्यापारी के सुसाइड के बाद सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. पुलिस ने आरोपियों के घर जाकर माइक पर ऐलान किया कि 72 घंटे का अल्टीमेटम है, घर खाली करो, घर पर बुलडोजर चलेगा. प्रशासन के सख्त रवैये के बाद सूदखोरों में हड़कंप मचा हुआ है. 

इस बीच व्यापारियों ने जुलूस निकालकर कहा कि सूदखोरों पर बुलडोजर की कार्रवाई बलिया में नहीं हुई तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे. व्यापारियों का कहना है कि बलिया में सूदखोरी कुटीर उद्योग बन गया है. दरअसल, पिछले दिनों ही बलिया में असलहा व्यापारी नंदलाल गुप्ता ने फेसबुक पर लाइव आकर सुसाइड कर लिया था. 

Advertisement

नंदलाल गुप्ता ने सुसाइड से पहले सूदखोरों से मिल रही मानसिक प्रताड़ना के बारे में बताया था. व्यापारी नंदलाल गुप्ता की लाइव सुसाइड मामले में पुलिस ने 13 नामजद और 5 अज्ञात सूदखोरों पर एफआईआर दर्ज की थी, मगर अभी तक पुलिस सिर्फ 3 आरोपियों की ही गिरफ्तार कर पाई. 

पुलिस की कार्रवाई से नाराज व्यापारी संगठनों ने जुलूस निकाला और कहा कि बलिया में सूदखोरी कुटीर उद्योग बन चुका है. व्यापारी संगठनों ने मांग किया कि मृतक व्यापारी की मकान की रजिस्ट्री वापस हो, आरोपियों की गिरफ्तारी हो, आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई हो वरना बलिया समेत पूरे प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा.

इस बीच पुलिस ने आरोपी पूना सिंह और अजय सिंघल के मकान पर बुलडोजर चलाने का फैसला लिया है. पुलिस ने ऐलान करते हुए कहा कि मकान में जो भी किरायेदार रह रहे हैं, वह भी तीन दिन के अंदर घर खाली कर दें, इन मकानों की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी. पुलिस ने 72 घंटे का समय दिया है, फिर घर पर बुलडोजर चलेगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement