Advertisement

UP: महाकुंभ में 11 भक्तों की हार्ट अटैक से मौत की अफवाह फैलाई, FIR दर्ज

प्रयागराज महाकुंभ में 11 भक्तों की मौत की झूठी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में बलिया के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि यह पोस्ट शांति भंग करने वाली और अफवाह फैलाने वाली थी. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

महाकुंभ में आज 13 अखाड़े अमृत स्नान करेंगे (फोटो- PTI) महाकुंभ में आज 13 अखाड़े अमृत स्नान करेंगे (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • बलिया ,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

महाकुंभ 2025 में 11 भक्तों की मौत की झूठी जानकारी सोशल मीडिया पर फैलाने के आरोप में बलिया के एक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार यह मामला सोमवार को सामने आया जब शिकायतकर्ता अवकुश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.

शिकायत में बताया गया कि आरोपी लालू यादव संजीव ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की थी. पोस्ट में दावा किया गया था कि महाकुंभ स्नान में 11 भक्तों की ठंड से हार्ट अटैक से मौत हो गई और आईसीयू इमरजेंसी कैंप मरीजों से भरे हुए हैं.

Advertisement

X पर पोस्ट की महाकुंभ से जुड़ी झूठी खबर 

पुलिस ने बताया कि यह पोस्ट पूरी तरह से झूठी और भ्रामक थी, जिसने आम जनता के बीच डर और शांति भंग करने का काम किया. मामला पखड़ी थाना क्षेत्र में स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) राजेंद्र प्रसाद सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया.

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया 

एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) के तहत दर्ज की गई है. मामले की जांच डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) मोहम्मद फहीम कुरैशी को सौंपी गई है. कुरैशी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह को फैलाने से बचें और किसी भी जानकारी की सत्यता की जांच करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement