Advertisement

डॉक्टरों ने बेच दिया नवजात, प्रसूता से कह दिया- मौत हो गई, पुलिस ने सभासद के घर से बच्चे को किया बरामद

यूपी के बलरामपुर में फर्जी तरीके से चल रहे अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी हुई. इसके बाद डॉक्टरों ने उसके बच्चे को बेच दिया. जब महिला को होश आया तो उससे कह दिया गया कि उसका बच्चा मृत था, लेकिन महिला को यकीन था कि बच्चे को गायब कर दिया गया है. इसके बाद पुलिस से शिकायत की तो जांच में पूरा केस खुल गया.

फर्जी तरीके से अस्पताल चला रहे डॉक्टरों ने बेच दिया नवजात. फर्जी तरीके से अस्पताल चला रहे डॉक्टरों ने बेच दिया नवजात.
सुजीत कुमार शर्मा
  • बलरामपुर,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में डॉक्टरों ने द्वारा नवजात को बेचने का मामला सामने आया है. यहां मिशन हॉस्पिटल व जच्चा बच्चा केंद्र के नाम पर एक अस्पताल चल रहा था. इसमें एक प्रसूता ने नवजात को जन्म दिया तो डॉक्टरों ने उसे मृत बताकर एक व्यक्ति को बेच दिया. यह मामला सामने आने के बाद पुलिस ने डॉ. अकरम व डॉ. हफीजुर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी तरीके से चल रहे अस्पताल को सीज कर दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के झौव्वा गांव की रहने वाली महिला ने 26 नवंबर को पचपेड़वा थाने में शिकायत की थी. इसमें आरोप लगाया था कि 29 अक्टूबर को मिशन हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा सर्जिकल केंद्र पचपेड़वा में उसका प्रसव हुआ था. प्रसव के बाद डॉक्टर ने उसके नवजात को मृत बताकर बेच दिया है. इस शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की और जांच शुरू की. जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.

पुलिस का कहना है कि मिशन हॉस्पिटल पचपेड़वा में सिद्धार्थ नगर के बढ़नी स्थित रूबी हेल्थ केयर के डॉक्टर हाफिजुर्रहमान ने महिला का ऑपरेशन किया था. जब महिला बेहोश थी, उसी समय उसके बच्चे को बढ़नी के सभासद निसार के हाथों बेच दिया. प्रसूता को जब होश आया तो उसे बताया गया कि उसका बच्चा मृत था, लेकिन महिला को यकीन था कि उसके बच्चे को गायब कर दिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने डॉक्टरों को अरेस्ट कर नवजात को किया बरामद

पुलिस की जांच में इस पूरे मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद ऑपरेशन करने वाले डॉ. हाफिजुर्रहमान और मिशन अस्पताल के संचालक डॉ. अकरम जमाल को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस टीम ने नवजात को बढ़नी नगर पंचायत क्षेत्र के सभासद निसार के घर से बरामद कर लिया. वहीं मौके से सभासद निसार फरार हो गया.

स्वास्थ्य टीम ने नर्सिंग होम को किया सीज

सिद्धार्थनगर और बलरामपुर के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पचपेड़वा स्थित मिशन अस्पताल और बढ़नी स्थित रूबी हेल्थ केयर नर्सिंग होम को सीज कर दिया है. पुलिस सभासद निसार की तलाश में जुटी हुई है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जयप्रकाश के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे जच्चा बच्चा केंद्र और अवैध अस्पताल को सीज कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement