Advertisement

बलरामपुर में कांस्टेबल ने खुद को मारी गोली, एसपी ने बताई आत्महत्या की वजह

बलरामपुर में एसपी आवास पर ड्यूटी के दौरान कांस्टेबल अभिषेक यादव ने खुद को गोली मार ली. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. एसपी ने आशंका जताई कि मृतक कांस्टेबल माइग्रेन की समस्या से ग्रसित था और संभवत: उसी के चलते उसने आत्महत्या की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
सुजीत कुमार शर्मा
  • बलरामपुर,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एसपी आवास पर तैनात कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. मामले में एसपी केशव कुमार ने आशंका जताई कि मृतक कांस्टेबल माइग्रेन की समस्या से ग्रसित था और संभवत: उसी के चलते उसने आत्महत्या की है. एसपी ने कहा कि इसके अतिरिक्त भी तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, एसपी आवास पर तैनात कांस्टेबल अभिषेक यादव ने सोमवार की देर रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. लखनऊ के गोमतीनगर निवासी अभिषेक यादव साल 2020 बैच का आरक्षी था. वह पुलिस लाइन में तैनात था.

सोमवार की रात 12 से तीन बजे के बीच उसकी ड्यूटी एसपी आवास पर संतरी के लिए लगाई गई थी. रात में वह नियत समय पर ड्यूटी पर पहुंचा. इसके बाद उसने सरकारी असलहे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. रात में तीन बजे जब दूसरा सिपाही ड्यूटी के लिए पहुंचा, तब घटना की जानकारी हो सकी. आनन फानन अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई.

अकेले रहता था अभिषेक
एसपी ने बताया कि अभिषेक यहां अकेला ही रहता था. परिवार को जानकारी दे दी गई है. साथी पुलिस कर्मियों से भी जानकारी ली जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement