Advertisement

बांदा: बाजार जा रही 6 साल की मासूम को कुत्तों ने दौड़ाया, गड्ढे में गिरकर मौत

बांदा के पैलानी में घर से बाजार जा रही 6 साल की मासूम को आवारा कुत्तों ने इतना दौड़ाया कि वह गड्ढे में जा गिरी. इससे उसे गहरी चोट लग गई और वह वहीं बेहोश हो गई. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

6 साल की थी नगमा. 6 साल की थी नगमा.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

उत्तर प्रदेश में डॉग बाइट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी क्रम में बांदा में भी आवारा कुत्तों ने छह साल की मासूम पर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद बच्ची उनसे बचने के लिए भागी. भागते-भागते वह गड्ढे में गिर गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं बेहोश हो गई.

खबर की सूचना घर वालों को मिली तो वे तुरंत बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान ही बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद से बच्ची के परिवार में मातम का माहौल है. घटना पैलानी थाना क्षेत्र के खपतिहा कला गांव की है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली छह साल की नगमा रविवार को घर का कुछ सामान खरीदने के लिए बाजार के लिए निकली. वह कुछ ही दूर पहुंची थी कि अचानक से आवारा कुत्तों का एक झुंड उसे देखकर भौंकने लगा. बच्ची ये सब देखकर डर गई. वह वहां से भागने लगी. तभी कुत्ते भी उसे देखकर उसके पीछे दौड़ने लगे.

इस दौरान वह घर के पास बने एक गड्ढे में जा गिरी. जिससे उसे काफी गंभीर चोट लग गई और वह वहीं बेहोश हो गई. घर वालों को जैसे ही पता चला तो वे गड्ढे के पास पहुंचे और नगमा वहां से निकालकर अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने तुरंत उसका इलाज शुरू किया, लेकिन उसकी जान नहीं बचा पाए.

जानकारी के मुताबिक, मृतका के पिता दिव्यांग हैं और मजदूरी करके पालन पोषण करते हैं. नगमा की मौत के बाद से पिता, मां और बड़ी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

दो साल के बच्चे को कुत्ते ने काटा
इससे पहले भी पैलानी गांव में आवारा कुत्ते ने दो साल के बच्चे पर पर हमला कर दिया था. कुत्ते ने मासूम के चेहरे को बहुत ही बुरी तरह से नोंच डाला था. कुत्ते ने मासूम पर हमला उस वक्त किया, जब वह घर से बाहर सड़क पर खेल रहा था. खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले जाए गए मासूम के चेहरे पर इतने जख्म थे कि पूरे चेहरे पर पट्टी बांधनी पड़ी थी. 

जानकारी के मुताबिक, अंश घर के बाहर खेल रहा था. उसी दौरान आवारा कुत्ते ने अंश पर हमला कर चेहरे और शरीर के दूसरे अंगों को नोंच दिया. अंश के रोने की आवाज सुन घर और पड़ोस के लोग दौड़कर बाहर आए. देखा तो कुत्ता अंश को बुरी तरह से नोंच रहा था. परिजनों को भी कुत्ते ने काटा तुरंत ही कुत्ते के जबड़े से खून से लथपथ अंश को छुड़ाया गया. इस दौरान आवारा कुत्ते ने परिजनों को भी काटा और वहां से भाग निकला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement