
यूपी के बांदा में बीमा पॉलिसी करने के नाम पर युवक ने बेहद आसान ट्रिक से एक महिला के खाते से करीब 45 लाख रुपये उड़ा लिए. जब महिला को इस बात की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए. महिला का आरोप है युवक एक बैंक में काम करता है. बीमा पॉलिसी के लिए वह उसके घर आया था.
चालबाज ने फिर मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से महिला के खाते से 45 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. महिला ने बैंक पहुंचकर मैनेजर से शिकायत भी की. फिर उसने पुलिस के पास भी मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ 420/ 406 सहित IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
मामला शहर कोतवाली इलाके का है. यहां रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि एक युवक बीमा पॉलिसी करने के नाम पर उसके घर आया था. युवक ने उसे बताया कि वह एक बैंक का कर्मचारी है. महिला भी उसकी बातों में गई और बीमा पॉलिसी लेने के लिए राजी हो गई. इस दौरान उस चालबाज युवक ने महिला का मोबाइल मांगा. कहा कि वो कुछ एप्लीकेशन उसमें डालेगा.
महिला ने भी भरोसा करके उसे अपना फोन दे दिया. उसने फिर महिला से कहा कि वो अपने बैंक के सभी डॉक्यूमेंट्स उसे WhatsApp पर भेज दे. महिला ठीक वैसा ही किया. इसके बाद वह युवक वहां से चला गया. थोड़ी देर बाद महिला को मैसेज आया कि उसके खाते से 44 लाख 58 हजार रुपये उड़ चुके हैं.
महिला ने उस युवक से बात की और दौड़ते हुए बैंक पहुंची. युवक से पैसे वापस करने की बात कही. न देने पर उसने बैंक मैनेजर से शिकायत की तब युवक ने 11 लाख रुपये वापस किये. महिला का आरोप है कि युवक बाकी बचे पैसे वापस नहीं कर रहा है. महिला ने तुरंत युवक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज.
DSP सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि मामले में महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर किया गया है. मामले में साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर आरोपी युवक की तलाश की जा रही है. जल्द ही जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.