Advertisement

बांदा: दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी तो डर के मारे SP के पास पहुंचे दारोगा, बोले- घर के बाहर आकर दी गालियां

बांदा जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां दबंगों ने एक दारोगा को ही धमका डाला. दबंगों ने गोली मारने की धमकी दी तो डर के मारे दारोगा जी भागे-भागे एसपी साहब के पास पहुंच गए. एसपी के सामने उन्होंने आपबीती सुनाई और मदद की गुहार लगाई.

बांदा में दारोगा ने एसपी से लगाई मदद की गुहार बांदा में दारोगा ने एसपी से लगाई मदद की गुहार
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां दबंगों ने एक दारोगा को ही धमका डाला. दबंगों ने गोली मारने की धमकी दी तो डर के मारे दारोगा जी भागे-भागे एसपी साहब के पास पहुंच गए. एसपी के सामने उन्होंने आपबीती सुनाई और मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद एसपी ने जांच के आदेश दे दिए. 

बताया जा रहा है कि पीड़ित दारोगा से आरोपियों का कोई विवाद था, जिस कारण दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. इसी कहासुनी के बाद दबंगों ने दारोगा को जान से मारने की धमकी दे दी. जिससे दारोगा डर गए और एसपी ऑफिस पहुंचकर दबंगों पर एक्शन लेने की मांग की. मामला सामने आया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. 

Advertisement
पीड़ित दारोगा

फिलहाल, पुलिस ने दारोगा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओ में केस दर्ज कर लिया है. ASP शिवराज का कहना है कि मामले दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा. पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है.

दारोगा को घर के बाहर गाली दी, धमकाया भी 

दरअसल, गायत्री नगर के रहने वाले उमेश कुमार प्रयागराज में एसआई के पद पर तैनात हैं. पुलिस शिकायत के दौरान उन्होंने बताया कि वह इन दिनों छुट्टी पर घर आए हैं. इस बीच देहात कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ उनके घर के बाहर आया और जमकर गालियां दी व अपशब्द कहे. फिर बाहर बुलाकर गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी दी. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपियों से दारोगा का कोई जमीनी विवाद है, जो कोर्ट में चल रहा है, जिस कारण वो लोग रंजिश मान रहे हैं. फिलहाल,दारोगा की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली नगर में केस दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement