Advertisement

UP: फसलों की रखवाली के लिए किराए पर लाए ऊंट, सांड ने हमला कर मौत के घाट उतारा, खौफ में किसान

UP News: बांदा में किसानों ने खेतों की रखवाली के लिए ऊंट मंगवाया . इसके बाद जब ऊंट खेतों में था, तभी वहां एक सांड आ गया. किसान ने सांड को भगाने की कोशिश की, लेकिन उसने ऊंट पर हमला कर दिया, जिससे ऊंट की मौत हो गई. इस घटना के बाद से इलाके के किसान डरे हुए हैं. प्रशासन सांड को पकड़ने की तैयारी कर रहा है.

सांड के हमले से ऊंट की मौत. सांड के हमले से ऊंट की मौत.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सांड (bull) ने ऊंट (Camel) पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे ऊंट की मौत हो गई. लोगों ने देखा तो मामले की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी. इस घटना के बाद से किसान भयभीत हैं. लोगों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि जल्द से जल्द सांड (bull) को पकड़ा जाए. 

Advertisement

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन की टीम हरकत में आई. SDM ने सांड को पकड़ने के आदेश दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि सांड को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार, ये मामला पैलानी तहसील क्षेत्र के पिपरहरी गांव का है. इन दिनों गेहूं की बुआई हो गई है. किसान फसलों को बचाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि गांव में फसलों की सुरक्षा करने के लिए अमलोर गांव से किराए पर एक ऊंट लाया गया था.

हमले के बाद से किसानों में बैठा डर

ऊंट के माध्यम से खेतों में जंगली जीवों से खतरा नहीं रहता था और लोग रखवाली करते रहते थे, लेकिन गांव से एक हिंसक सांड आ गया, जिसको भगाने के लिए किसानों ने ऊंट का सहारा लिया. सांड़ ने ऊंट पर ही हमला कर दिया, जिससे ऊंट की मौत हो गई. इस घटना के बाद से किसान सांड से भयभीत हैं. खेत खलिहान में जाने में डर रहे हैं.

Advertisement

घटना को लेकर एसडीएम ने क्या बताया?

SDM शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि पैलानी तहसील क्षेत्र में सांड हिंसक हो गया है. उसको पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है. हर हाल में सांड को पकड़कर निवाइच गांव गौशाला में भेजा जाएगा. किसान ऊंट पर चढ़कर सांड पर वार करते थे, जिससे वह आक्रामक हो गया और उसने ऊंट पर हमला कर दिया. सांड को पकड़कर गौशाला में छोड़ा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement