Advertisement

नाव में पहली मुलाकात, जल्द परवान चढ़ा प्यार, निकाह के लिए राहुल बन गया मुर्शाद... फिर हुआ कपल की Love Story का खौफनाक अंत

Banda News: आरोप है कि शादी के बाद जब प्रेमिका मायके आई तो प्रेमी ने गुस्से में आकर उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जिसके बाद इस घटना से भड़के प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को इस कदर पीटा कि इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. 

बांदा का राहुल प्यार में बन गया था मुर्शाद बांदा का राहुल प्यार में बन गया था मुर्शाद
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में एक कपल की लव स्टोरी का खौफनाक अंत हो गया. दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन अलग-अलग समुदाय के होने के करण उनकी शादी में अड़चन आ रही थी. ऐसे में प्रेमी ने प्रेमिका की खातिर इस्लाम धर्म अपना लिया. लेकिन फिर भी प्रेमिका के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी. ये बात प्रेमी को नागवार गुजरी. आरोप है कि शादी के बाद जब प्रेमिका मायके आई तो प्रेमी ने गुस्से में आकर उसकी चाकू से हत्या कर दी. जिसके बाद इस घटना से भड़के प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को इस कदर पीटा कि इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया. 

Advertisement

वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर डीआईजी, एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. फिलहाल, शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस अलर्ट है. आइए जानते हैं पूरी कहानी...  

बता दें कि बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल की मुलाकात 2022 में जकरीन नाम की युवती से हुई थी. दरअसल, राहुल ने रेलवे का फॉर्म डाला था. वह लखनऊ पेपर देने जा रहा था. उसे लखनऊ जाने के लिए फतेहपुर से गाड़ी पकड़नी थी और फतेहपुर से गाड़ी पकड़ने के लिए बांदा की यमुना नदी क्रॉस करना था. इसी दौरान नाव में जकरीन से पहली दफा भेंट हुई. जिसके बाद दोनों में मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ. 

Advertisement

देखते ही देखते राहुल और जकरीन के बीच प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों घटों फोन पर बात करने लगे. साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे. राहुल जकरीन को अपना जीवन साथी बनाना चाहता था, लेकिन धर्म आड़े आ रहा था. ऐसे में राहुल ने प्यार के खातिर अपना धर्म बदल लिया. वह राहुल से मुर्शाद बन गया. राहुल दाढ़ी रखने लगा, टोपी लगाने लगा और नमाज भी पढ़ने लगा. 

मृतका के घर के बाहर जमा पुलिस

बताया जा रहा है कि जकरीन के परिवार वाले चाहते थे कि ये दोनों एक हो जाएं लेकिन कुछ रिश्तेदार रोड़ा बन रहे थे. राहुल मुंबई में रहकर अपना काम करता था. बीच-बीच में बांदा अपने गांव आता रहता था. दोनों (राहुल और जकरीन) के गांवों की दूरी भी महज 4 से 5 किलोमीटर की है. वे चोरी-छिपे आपस में मिलते रहते थे. 

लेकिन बीते साल दिसंबर में जकरीन का निकाह हो गया. वह इसी हफ्ते ससुराल से मायके आई थी. इधर, राहुल भी बीते दिनों ही मुंबई से लौटा था. वह जकरीन के निकाह करने से बेहद खफा था. इसी गुस्से में उसने कथित तौर पर जकरीन का कत्ल कर दिया. जिसके बाद जकरीन के परिजनों ने राहुल को पकड़ लिया और उसे इतना पीटा कि अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई. 

Advertisement

राहुल के पिता ने जकरीन के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि राहुल को फ़ोन कर बुलाया गया फिर पीटकर मार डाला गया. जकरीन को भी उसी के घरवालों ने मारा है. उन्होंने आगे बताया कि राहुल उनका इकलौता बेटा था. दो बेटियां शादीशुदा हैं. राहुल मुंबई में एक मिठाई की दुकान में काम करता था. राहुल के धर्म परिवर्तन करने से गांव वाले खफा थे, वे परिवार से कटने लगे थे. आवाजाही बंद हो गई थी. लेकिन अब राहुल की हत्या कर दी गई है.   

मामले में बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना पैलानी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़का, एक महिला से मिलने गया था. जहां पर कहासुनी के बाद लड़के द्वारा लड़की पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें लड़की की मौत हो गई. इसके बाद लड़की के परिजनों ने आक्रोशित होकर लड़के की पिटाई कर दी. घायल हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. मौके पर अधिकारियों द्वारा मुआयना किया गया. दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. जल्द चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement