Advertisement

UP: 12 दिन तक मॉर्च्युरी में सड़ती रही लाश, पुलिस ने नहीं कराया पोस्टमार्टम, 2 निलंबित

बांदा के नरैनी थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक घायल को शख्स को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था. उसकी पहचान नहीं हो पाई थी, क्योंकि वह बेहोश था. इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद अस्पताल ने पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन पुलिस ने 12 दिन तक उस लाश की कोई सुध नहीं ली. जिस कारण लाश मॉर्च्युरी में ही सड़ गई.

लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड. लापरवाही बरतने वाले दो पुलिसकर्मी सस्पेंड.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

यूपी के बांदा में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना देने के बावजूद पुलिस द्वारा एक डेडबॉडी का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. नतीजा यह हुआ कि मॉर्च्युरी में 12 दिन पड़े-पड़े लाश सड़ गई. बाद में फिर सड़ी हुई लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया. एसपी अंकुर अग्रवाल ने  इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही DSP को मामले की जांच सौंपी है.

Advertisement

एसपी का कहना है कि जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले अन्य लोगों पर भी कार्रवाही की जाएगी. दरअसल, बीते दिन नरैनी थाना क्षेत्र में एक युवक घायल अवस्था में पुलिस को मिला था. पुलिस ने सूचना मिलने पर उसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उस युवक की 19 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई.

मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया और पुलिस को सूचना दे दी. मृतक युवक पुलिस को लावारिस हालत में मिला था. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद भी ध्यान नहीं दिया और शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. करीब 12 दिन बाद जब डेडबॉडी मॉर्च्युरी में सड़ गई तब एक बार फिर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस के अफसरों को मामले की सूचना दी. तब जाकर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Advertisement

लेकिन लाश तब तक सड़ चुकी थी, जिसके बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेकर दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच DSP सदर को सौंपी है. वहीं, जिला अस्पताल की भी लापरवाही सामने आई है. यहां फ्रीजर का बंदोबस्त नहीं था, जिस कारण लाश सड़ गई. 

ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में जांच करवाई जा रही है. लापरवाही बरतने वाले बाकी लोगों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement