
यूपी के बांदा में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना देने के बावजूद पुलिस द्वारा एक डेडबॉडी का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. नतीजा यह हुआ कि मॉर्च्युरी में 12 दिन पड़े-पड़े लाश सड़ गई. बाद में फिर सड़ी हुई लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया. एसपी अंकुर अग्रवाल ने इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही DSP को मामले की जांच सौंपी है.
एसपी का कहना है कि जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले अन्य लोगों पर भी कार्रवाही की जाएगी. दरअसल, बीते दिन नरैनी थाना क्षेत्र में एक युवक घायल अवस्था में पुलिस को मिला था. पुलिस ने सूचना मिलने पर उसको जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां उस युवक की 19 अगस्त को इलाज के दौरान मौत हो गई.
मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया और पुलिस को सूचना दे दी. मृतक युवक पुलिस को लावारिस हालत में मिला था. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद भी ध्यान नहीं दिया और शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया. करीब 12 दिन बाद जब डेडबॉडी मॉर्च्युरी में सड़ गई तब एक बार फिर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस के अफसरों को मामले की सूचना दी. तब जाकर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
लेकिन लाश तब तक सड़ चुकी थी, जिसके बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले को संज्ञान में लेकर दो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच DSP सदर को सौंपी है. वहीं, जिला अस्पताल की भी लापरवाही सामने आई है. यहां फ्रीजर का बंदोबस्त नहीं था, जिस कारण लाश सड़ गई.
ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में जांच करवाई जा रही है. लापरवाही बरतने वाले बाकी लोगों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा.