Advertisement

'न तुझे रखूंगा न तलाक दूंगा, बर्बाद कर दूंगा...', ससुराल वालों से परेशान महिला ने ASP को सुनाई आपबीती

बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र में ससुराल वालों के अत्याचार से परेशान होकर एक महिला ने एसपी कार्यालय पहुंची. यहां उसने बताया कि कैसे उसे दहेज के लिए ससुराल वाले मारते-पीटते हैं और टॉर्चर देते हैं. उसने बताया कि तीन महीने तक वह थाने के चक्कर काटती रही लेकिन वहां भी उसकी सुनवाई नहीं हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में दहेज उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अतर्रा थाने की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. रोज उसके साथ मारपीट की जाती है. पीड़िता ने बताया कि ससुरालियों के टॉर्चर से परेशान होकर वह थाने भी गई लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. तीन महीने तक वह थाने के चक्कर लगातार लगाती रही.

Advertisement

फिर थक हारकर महिला एसपी कार्यालय पहुंच गई. यहां ASP लक्ष्मी निवास मिश्र को महिला ने पूरी आपबीती सुनाई. जिसके बाद ASP ने थाना प्रभारी को आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच करने के आदेश दिए.

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह 6 अप्रैल 2021 को हुआ था. लेकिन जैसे ही विदाई होने लगी तभी से ससुराल वालों ने दहेज की डिमांड करनी शुरू कर दी.

महिला ने बताया कि पहले ही ससुराल वालों को दहेज की रकम दे दी गई थी. फिर भी जैसे ही विदाई होने लगी, ससुराल वाले उनसे 2 लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल की डिमांड अलग से करने लगे. इसके बाद किसी तरह विदाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ.

दिसंबर 2022 से मायके में रह रही है महिला
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पहुंचते ही पति, ननद और सास ने उसे दहेज के लिए ताना देना शुरू कर दिया. कहा कि कैसे भी करके दहेज लाकर दो. दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई.

Advertisement

महिला ने बताया कि ससुराल वाले उसे शारीरिक और मानसिक रूप से रोज प्रताड़ित करते हैं. दिसंबर 2022 को ससुरालियों ने कपड़े और जेवरात आदि छीनकर उसे घर से निकाल दिया. तब से वह अपने मायके में रह रही है.

फोन पर धमकी देता है पति
इधर महिला का पति दहेज की डिमांड न पूरी होने पर फोन से धमकी देता है "न तुझे रखूंगा न तलाक दूंगा, तेरा जीवन बर्बाद कर दूंगा".

महिला की आपबीती सुनकर एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने थाना प्रभारी को महिला के पति, सास, ससुर और तीन ननद के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिए. साथ ही कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement