Advertisement

पटाखे फोड़ने के कंपटीशन से लगी भीषण आग, 4 दुकानें राख, करोड़ों की संपत्ति खाक

बांदा में दिवाली के त्योहार पर पटाखे फोड़ने के कंपटीशन में बारूद से भीषण आग गई . इस भयंकर दुर्घटना में  7 दुकानें जलकर खाक हो गईं. दुकान मालिकों का कहना है कि करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

बांदा में दुकानों में लगी आग बांदा में दुकानों में लगी आग
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में दिवाली के त्योहार पर पटाखे फोड़ने के कंपटीशन में बारूद से भीषण आग गई . इस भयंकर दुर्घटना में  7 दुकानें जलकर खाक हो गईं. इन परिवारों की जीवन भर की मेहनत की कमाई पलभर में राख हो गयी. भीषण आग की सूचना पर फायर की 4 गाड़ियां मौके पर पहुचीं और घंटो मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. 

Advertisement

पीड़ितों का कहना है कि दबंग पड़ोसियों की वजह से पटाखे फोड़ने के कंपटीशन ने हमें बर्बाद कर दिया, सब कुछ आग से जल जाने पर अब भुखमरी की स्थिति हो गयी है, फिलहाल पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को ढांढस दिया और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया.

मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कमासिन रोड का है. जहां बीती रात दीवाली के त्योहार में दुकानदार दुकानें बंद कर अपने घर पहुंचे ही थे कि उन्हें दुकान में आग लगने की सूचना मिल. वे भागकर पहुंचे तो देखा तो कपड़े की दुकान, जूते की दुकान, कास्मेटिक की दुकाने धूं धूंकर जल रही थी. सूचना पर पहुचीं पुलिस और फायर की टीमों ने कई घंटे कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. 

पीड़ितों का कहना है कि बगल में पटाखे फोड़ने का कंपटीशन हो रहा था. उसी से दुकानों में पीछे की तरफ से आग लगी है. 4 दुकानें पूरी तरह से जल गई और 3 दुकानों का कुछ सामान बच गया है. पीड़ितों ने सभी दुकानों का कुल मिलाकर करोड़ो का नुकसान बताया है और पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement

DSP सौरभ सिंह ने बताया कि बबेरू कोतवाली के कमासिन रोड पर दुकानों में आग लग गयी. तत्काल मौके पर पहुंची फायर की 4 गाड़ियों से आग पर काबू पा लिया लेकि चार दुकान पूरी तरह जल गई हैं. उन्होंने कहा कि शॉर्ट सर्किट से भी आग लगने का अंदेशा लग रहा है, जांच करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement