Advertisement

'लुटेरी बेटी' का कारनामा, प्रेमी संग घर से गहने और कैश लेकर हुई फरार

बांदा के पैलानी थाना क्षेत्र में प्रेमी के साथ मिलकर एक युवती ने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. फिर घर से एक लाख के गहने और 15 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गई. पीड़ित परिवार ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस युवक-युवती की तलाश में जुट गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

यूपी के बांदा में एक युवती अपने ही घर से एक लाख के गहने और नकदी लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. मामला पैलानी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, जिस समय युवती ने घर से गहने और नकदी चुराई उस समय उसके माता-पिता खेतों में काम करने गए हुए थे. पीड़ित परिवार ने थाने में बेटी और उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

Advertisement

लड़की परिजनों का कहना है कि उनकी बड़ी बेटी की शादी हमीरपुर के एक गांव में हुई है. वहां उनकी छोटी बेटी अक्सर अपनी बहन से मिलने जाया करती थी. इस दौरान उस गांव के एक युवक के साथ उसका अफेयर शुरू हो गया. उसी युवक के साथ मिलकर उनकी छोटी बेटी ने घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गई.

पीड़ित परिवार ने बताया उनकी बेटी एक लाख रुपये के गहने और 15 हजार रुपये नकद लेकर फरार हुई है. फिलहाल पुलिस ने परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पैलानी के एसएचओ कुलदीप तिवारी ने बताया कि युवक-युवती की तलाश की जा रही है. जैसे ही दोनों को पकड़ा जाता है, आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इससे पहले बांदा पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया था. इसमें एक युवक अपने ससुराल में मास्टरमाइंड के साथ मिलकर लूट की योजना बनाता था. मुख्य आरोपी पर दो दर्जन से अधिक चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के कुछ गहने भी बरामद किए.

Advertisement

ससुराल में साथियों के साथ मिलकर करता था चोरी
पुलिस के मुताबिक, बांदा में कुछ दिन पहले लगातार चार घरों में चोरियां हुई थी. चारों घर सेना में तैनात कर्मचारियों के थे. यह मामला आते ही पुलिस के होश उड़ गए. इसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमें गठित की गई. पुलिस ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू किया.

पुलिस ने CCTV  कैमरे के आधार पर किया गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने CCTV  कैमरे के फुटेज के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया और पूछताछ की. पहले तो आरोपी चोरी और लूट की बात को नकारता रहा. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ में सख्ती दिखाई, तो आरोपी टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement