Advertisement

यूपी: 35 मुकदमे, इलाके का हिस्ट्रीशीटर... कुर्की का आदेश लेकर घर पहुंची पुलिस तो 'लापता' हुआ शमशाद

बांदा पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर शमशाद के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया है, जिसके कारण वह ऐसा कर रहा है. सर्विलांस के माध्यम से खोजबीन की जा रही है. 

हिस्ट्रीशीटर शमशाद पर दर्ज हैं 35 मुकदमे हिस्ट्रीशीटर शमशाद पर दर्ज हैं 35 मुकदमे
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

यूपी के बांदा में पुलिस एक हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति कुर्क करने का आदेश लेकर उसके घर पहुंची तो हैरान रह गई. दरअसल, हिस्ट्रीशीटर अचानक घर से लापता हो गया. उसके ऊपर 35 गंभीर मामले दर्ज हैं. उसका सामान खेतो में पड़ा मिला. पुलिस ने खेत से हिस्ट्रीशीटर की बाइक, शर्ट, मोबाइल, चप्पल और आधार कार्ड बरामद किया है. फिलहाल, अपराधी की तलाश जारी है. 

Advertisement

बता दें कि लापता हुए हिस्ट्रीशीटर का नाम शमशाद है. वो बबेरू थाना के हरदौली गांव का रहने वाला है. शमशाद के खिलाफ बलवा, डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, गैंगेस्टर और गुंडा एक्ट के तहत 35 मुकदमे दर्ज हैं. कोर्ट ने उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है जिसे तामील कराने बीते दिन पुलिस उसके घर पहुंची थी. मगर इससे पहले ही वो लापता हो गया. 

पुलिस ने बरामद किया शमशाद का सामान

शमशाद का सामान खेतो में पड़ा मिला, जिसे देख पुलिस हैरत में पड़ गई. मौके डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम बुलाई गई और जांच पड़ताल की गई. मामले में DSP राकेश कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल, शमशाद की कॉल डिटेल निकाली जा रही है. वो कल रात घर से निकला था. उसकी मुकदमे की तारीख 12 सितंबर बांदा कोर्ट में लगी है. लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नही चल सका है.

Advertisement

कुर्की का आदेश जारी होते ही घर से भागा हिस्ट्रीशीटर 

DSP के मुताबिक, जब पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के घर में संपर्क किया तो उसकी पत्नी फातिमा ने बताया कि वह शनिवार रात घर से निकला था. फोन किया तो दोस्तो संग बैठा हूं बताया. लेकिन देर रात दोबारा फोन किया तो मोबाइल बंद बताने लगा. 

पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया है, जिसके कारण वह ऐसा कर रहा है. सर्विलांस के माध्यम से खोजबीन की जा रही है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement