Advertisement

UP: बांदा के जेलर और दो डिप्टी जेलर सस्पेंड... मुख्तार अंसारी से जुड़े मामले में लापरवाही बरतने पर हुआ एक्शन

UP News: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में बांदा जेल के जेलर और दो डिप्टी जेलर को सस्पेंड (Jailer and deputy jailers suspended) कर दिया गया है. इसी के साथ तीनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है.

Banda जेल के तीन अफसरों पर कार्रवाई. Banda जेल के तीन अफसरों पर कार्रवाई.
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 24 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

उत्तर प्रदेश में बांदा जेल के जेलर (jailer) और दो डिप्टी जेलर (deputy jailers) को निलंबित कर दिया गया है. यहां लापरवाही बरतने के आरोपी जेलर योगेश कुमार, डिप्टी जेलर राजेश कुमार व डिप्टी जेलर अरविंद कुमार सस्पेंड किया गया है. तीनों अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

सूत्रों के मुताबिक, बांदा की जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को लाने-ले जाने के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में ये कार्रवाई की गई है. तीनों अफसरों के निलंबन के दिन ही मुख्तार अंसारी ने कोर्ट (Banda Court) में अर्जी दी थी कि उसे जहर देकर मारने की साजिश रची जा रही है.

Advertisement

मुख्तार अंसारी ने कोर्ट में दी गई अर्जी में क्या कहा था?

बता दें कि बाराबंकी में गुरुवार को एमपी-एमएलए कोर्ट नंबर 4 में माफिया मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस मामले में पेशी थी. मुख्तार अंसारी के वकील ने कोर्ट में मुख्तार की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें लिखा था कि साहब, 19 मार्च की रात मुझे खाने में विषाक्त पदार्थ दिया गया है, जिसकी वजह से मेरी तबीयत खराब हो गई है.

यह भी पढ़ें: हुजूर मैं बेकसूर हूं, मुझे… सजा सुनाए जाने के बाद मुंह पर हाथ रखकर सिर झुकाकर बैठा मुख्तार अंसारी 

अर्जी में आगे कहा गया था कि ऐसा लग रहा है कि मेरा दम निकल जाएगा और बहुत घबराहट हो रही है. इससे पहले मेरा स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक था. कृपया मेरा सही से डॉक्टरों की टीम बनाकर इलाज करवा दें. 40 दिन पहले भी मुझे विषाक्त प्रदार्थ दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement