Advertisement

बांदा: भाई का अपमान सहन न कर सकी विवाहिता, ससुराल में कर लिया सुसाइड

बांदा के बबेरू में 27 साल की विवाहिता ने ससुराल में आत्महत्या कर ली. उसका शव घर में फंदे से लटका मिला. मृतका अभिलाषा के परिजनों ने इसका आरोप ससुराल वालों पर लगाया है. बताया कि अभिलाषा का भाई उससे मिलने गया था. वहां अभिलाषा के ससुराल वालों ने उसके भाई का अपमान किया. जिसे वह बर्दाश्त न कर पाई और उसने सुसाइड कर लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST

यूपी के बांदा में एक बहन को अपने भाई का अपमान इस कदर नागवार गुजरा कि उसने आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों ने इसका आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. मामला बबेरू कोतवाली के बेरराव गांव का है.

जानकारी के मुताबिक, 27 साल की अभिलाषा उर्फ चुन्नी का शव सोमवार को घर में फंदे के सहारे छत से लटका मिला. जब ससुरालीजनों ने शव को देखा तो उनके होश उड़ गए. सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. महिला के मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि मकरसंक्रांति के त्योहार के लिए बीते दिन मृतका का भाई उसके ससुराल आया था. वह बहन को कुछ दिन के लिए मायके ले जाना चाहता था.

Advertisement

लेकिन बहन के ससुराल वालों ने न सिर्फ उसका अपमान किया. बल्कि, उसे घर से भी निकाल दिया. ये सब अभिलाषा के सामने हुआ. अभिलाषा अपने भाई का यह अपमान बर्दाश्त नहीं कर पाई और तनाव में आकर उसने सुसाइड कर लिया.

मृतका के परिजनों ने बताया कि हमने 4 साल पहले अपनी बेटी अभिलाषा की शादी करवाई थी. तभी से ससुराल वाले उसे दहेज के लिए मारते-पीटने लगे थे. फिर भी अभिलाषा यह सब बर्दाश्त करती रही. इस दौरान उसे दो बेटे पैदा हुए. लेकिन ससुराल वालों की प्रताड़ना का सिलसिला यूं ही चलता रहा. फिर मकर सक्रांति के दिन अभिलाषा का भाई उससे मिलने के लिए ससुराल गया. वहां उसने कहा कि वो अपनी बहन को कुछ दिन के लिए अपने साथ ले जाना चाहता है. ससुराल वालों को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने उसे अपमानित करके घर से निकाल दिया. अभिलाषा को भाई का अपमान बिल्कुल पसंद नहीं आया. इससे वह टेंशन में आ गई और उसने फंदे से लटककर जान दे दी.

Advertisement

घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. DSP राजवीर सिंह ने बताया कि अभिलाषा उर्फ चुन्नी के शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. उसके परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. ससुराल वालों से इस मामले में पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement