Advertisement

UP: जंगल में मिली अवैध हथियारों की फैक्ट्री, बड़ी संख्या में असलहे और जिंदा कारतूस बरामद

पुलिस ने जंगलों में चल रही एक अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ कर मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि कि आरोपी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें 14A के तहत संपति जब्त की जाएगी. पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में अवैध असलहे एवं हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. 

घटना की जानकारी देते बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल. घटना की जानकारी देते बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जंगलों में चल रही एक अवैध असलहा फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है. यहां से पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध असलहे एवं हथियार बनाने का सामान बरामद किया है. 

मौके से पुलिस को भट्टी, फुंकनी, नाल, हथौड़ा आदि सामान मिला है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. एसपी अंकुर अग्रवाल ने गिरफ्तार आरोपी की क्राइम कुंडली निकालने के आदेश दिए हैं. एसपी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें 14A के तहत संपति जब्त की जाएगी. 

Advertisement

अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चला रही है पुलिस 

बताते चलें कि एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. दरअसल, जिले में अपराधियों को मिट्टी में मिलाने के लिए ऑपेरशन क्लीन चलाया जा रहा है. इसी क्रम बांदा पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल के एक खंडहर में अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं. 

इस सूचना पर पुलिस की टीम ने जंगल में छापेमारी की. वहां मिले अवैध असलहों का जखीरा देखकर पुलिस के होश उड़ गए. मौके से दर्जन भर के करीब बने और अधबने असलहे, 15 से ज्यादा कारतूस मिले हैं, जिसमें जिंदा और अधबने कारतूस शामिल हैं. इसके साथ ही कई तमंचे की नाल और हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद हुए हैं.

5-7 हजार से असलहे बनाकर बेचता था आरोपी 

Advertisement

मौके से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसने पुलिस को बताया कि वह पांच से सात हजार रुपये में असलहे बनाकर लोगों को बेच देता था. पुलिस अब आरोपी की क्राइम कुंडली निकालने के साथ ही मामले की जांच में जुटी है. एसपी ने पुलिस टीम को 25,000 रुपये इनाम देने की घोषणा भी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement