Advertisement

UP: पुलिस ने रात में अवैध खनन का ट्रक सीज कर थाने में किया खड़ा, सुबह हो गया चोरी, जानें पूरा मामला

बांदा में अवैध खनन कर रहे एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा था, लेकिन थाने से ही ड्राइवर उसे लेकर फरार हो गया. आनन-फानन में पुलिस ने ड्राइवर और मालिक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया. इस घटना के बाद पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

ट्रक का मालिक और ड्राइवर गिरफ्तार ट्रक का मालिक और ड्राइवर गिरफ्तार
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

बांदा जिले में पुलिस की लापरवाही का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां टास्क फोर्स ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ अभियान चलाकर एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ा था, जिसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. ट्रक को जब्त कर थाना जसपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया. लेकिन थाने के पास खड़े इस ट्रक को मौका पाकर ड्राइवर अपने मालिक के इशारे पर लेकर फरार हो गया.

Advertisement

जैसे ही ट्रक के गायब होने का पता चला, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई. पुलिस के बड़े अधिकारियों ने थाना प्रभारी को फटकार लगाई और इस मामले में जांच के आदेश दिए. वहीं, तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्राइवर और उसके मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

थाने से गायब हुआ पुलिस द्वारा पकड़ा गया ट्रक

डीएसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना 7/8 नवंबर की रात को हुई, जब पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान बिना कागजात और ओवरलोड स्थिति में मिले एक ट्रक को सीज कर थाना जसपुरा में खड़ा किया गया था. अगले ही दिन ड्राइवर और उसका मालिक पुलिस को चकमा देकर ट्रक लेकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने ट्रक को ट्रेस कर बरामद कर लिया है और दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

ड्राइवर और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले पर डीएसपी ने बताया कि मामले में पुलिस की लापरवाही की जांच की जा रही है और आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस लापरवाही पर सवाल खड़ा किया है और पुलिस ने इस पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement