Advertisement

कपड़ों की बदबू से चोरों तक पहुंच गई पुलिस... यात्रियों को अपनी बातों में उलझा लेती थी शातिर पूजा, फिर कर देती थी कीमती गहने पार

UP News: पुलिस को पता चला कि पूजा नाम की महिला यात्रियों को बातों में उलझा लेती है, फिर उसके दो साथी फट से बैग या पर्स पार कर देते हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है. 

पुलिस गिरफ्त में आरोपी. पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 24 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

यूपी के बांदा में पुलिस ने एक ऐसी शातिर महिला और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ट्रेनों में लूटपाट की घटनाओं को बड़ी आसानी से अंजाम दे देते थे. शातिर महिला पहले यात्रियों को अपनी बातों उलझा लेती थी, उसके बाद उसके दोनों साथी बैग और पर्स चोरी कर लेते थे. कमाल की बात यह है कि पुलिस ने कपड़ों से आने वाली बदबू से इस घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने महिला और उसके दोनों साथियों को बेशकीमती गहनों के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

Advertisement

दरअसल, बांदा जिले के रहने वाले गजेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ 21 जनवरी को झांसी एक्सप्रेस से महोबा जा रहे थे. रास्ते में उनका पर्स चोरी हो गया, जिसमें सोने के कीमती गहने और कई दस्तावेज थे. पीड़ित ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू की. 

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि हमारा पर्स ऐसे लोगों ने चोरी किया है जो गंदे कपड़े पहने थे और उनके कपड़ों और शरीर से बदबू आ रही थी. पुलिस ने इसी बात को पकड़कर जांच शुरू की तो पता चला कि इन दिनों धुमन्तु परिवार के लोग स्टेशन के आसपास बसे हुए हैं. पुलिस की जांच उसी तरफ गयी और बारीकी से जांच करने पर सुराग मिल गया. 

पता चला कि राजस्थान का एक गैंग सक्रिय है, जिसमें पूजा नाम की महिला यात्रियों को बातों में उलझा लेती है, फिर उसके दो साथी फट से बैग या पर्स पार कर देते हैं. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement