Advertisement

बांदा में एक दिन की SHO बनीं दो छात्राएं, कुर्सी संभालते ही लिया ये एक्शन

बांदा के चिल्ला और महिला थाने में दो छात्राओं के एक दिन का SHO बनाया गया. दोनों ने थाने में आई शिकायतों को सुनकर तत्काल निस्तारण के आदेश दिए. साथ ही छात्राओं ने महिला अपराधों से निपटने के लिए अपनी सहेलियों और गांव के लोगों को जरूरी टिप्स भी दिए.

चिल्ला पुलिस स्टेशन में एक दिन की SHO रुचि सोनी. चिल्ला पुलिस स्टेशन में एक दिन की SHO रुचि सोनी.
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 25 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. 1 जून से शुरू हुए इस अभियान के तहत जिले की कई छात्राओं को अलग-अलग थानों में एक-एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को दो भी दो छात्राओं को एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया. एमए की छात्रा रुचि सोनी को चिल्ला और 12वीं की छात्रा कोमल को महिला थाने का SHO बनाया गया.

Advertisement

दोनों छात्राओं ने SP अभिनंदन के सामने ही थाने में आई शिकायतों को सुनकर तत्काल निस्तारण के आदेश दिए. साथ ही छात्राओं ने महिला अपराधों से निपटने के लिए अपनी सहेलियों और गांव के लोगों को जरूरी टिप्स भी दिए. रुचि ने कहा कि महिलाओं को अपराधों से डरने की जरूरत नहीं है, उनसे निपटने की आवश्यकता है.

शनिवार को जैसे ही रुचि थाने पहुंचीं सपी ने बुके देकर उनका स्वागत किया. इसके बाद रुचि ने थाना कैम्पस का निरीक्षण किया. मौजूद स्टाफ को कुछ जरूरी निर्देश भी दिए. कंपलेंट रजिस्टर चेक किया. फिर थाने में आईं शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण भी किया. तीन से चार मामलों में थाना क्षेत्र से मौके पर टीम भेजकर निस्तारण के आदेश भी दिए.

वहीं, दूसरी छात्रा कोमल का दिन भी कुछ ऐसा ही बीता. सबसे पहले वह महिला थाना पहुंची. वहां उनका स्वागत किया गया. थाने का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण किया. बता दें, बांदा में मिशन शक्ति अभियान 1 जून से लेकर 26 जून तक चलाया जाएगा.

Advertisement

महिलाओं को एसपी ने बताई जरूरी बातें
SP अभिनदंन महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए जिले में बड़े रूप में मिशन शक्ति अभियान चला रहे हैं. रोज किसी न किसी थाना या गांव में चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. उसी क्रम में शनिवार को उन्होंने चिल्ला थाना में महिलाओं के साथ चौपाल और संवाद किया. जिसमें गांव की छात्राएं और महिलाएं मौजूद रहीं.

एसपी ने कैम्पस में मौजूद महिलाओं और छात्राओं को सरकार की उन हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी, जिससे वो अपनी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करवा सकती हैं. जैसे CM हेल्पलाइन 1076 और वूमन पॉवर 1090 की जानकारी दी गई. साथ ही उन्हें उज्ज्वला योजना, कन्या सुमंगला योजना और पेंशन आदि सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement