Advertisement

UP: बांग्लादेशी प्रेमिका को छोड़ लौटा मुरादाबाद का अजय, सुनाई पूरी कहानी

UP News: अजय सैनी बांग्लादेश से वापस मुरादाबाद लौट आया है. यहां पुलिस ने उससे कई घंटों तक पूछताछ की. इस दौरान अजय ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए. पुलिस ने बताया कि अजय अपने परिवार से मनमुटाव के चलते बांग्लादेश गया था. उसे जूलिया अख्तर ने उसे बंधक नहीं बनाया था.

बांग्लादेश की जूलिया अख्तर और अजय सैनी की प्रेम कहानी बांग्लादेश की जूलिया अख्तर और अजय सैनी की प्रेम कहानी
जगत गौतम
  • मुरादाबाद ,
  • 25 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी की तरह यूपी के अजय सैनी और उसकी बांग्लादेशी प्रेमिका जूलिया अख्तर की कहानी भी चर्चा में आई थी. जूलिया ने मुरादाबाद पहुंचकर हिंदू रितिरिवाज से पहले अजय से शादी की इसके बाद अजय अपनी पत्नी जूलिया के साथ बांग्लादेश चला गया था.

अजय की मां ने एसएसपी से मिलकर अपने बेटे को देश वापस लाने की गुहार भी लगाई थी. अब अजय बांग्लादेश से वापस मुरादाबाद लौट आया है. यहां पुलिस ने उससे कई घंटों तक पूछताछ की. इस दौरान अजय ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अजय सैनी अपने परिवार से मनमुटाव के चलते बांग्लादेश गया था. उसे जूलिया अख्तर ने उसे बंधक नहीं बनाया था. अजय ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी और जूलिया की मुलाकात साल 2017 में फेसबुक पर हुई थी. दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए और बातचीत करने लगे. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई. 

सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि अजय रविवार को अपनी मां और भाई के साथ सिविल लाइंस थाने आया था. पूछताछ में उसने बताया कि फेसबुक पर 2017 से उसकी बांग्लादेश की जूलिया से बात हो रही है और अच्छी दोस्ती भी हो गई थी जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर लिए और व्हाट्सएप के जरिए चैटिंग करना भी शुरू कर दी.

2020 में मुरादाबाद आने वाली थी जूलिया अख्तर 

Advertisement

अजय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 2020 में जूलिया उससे मिलने मुरादाबाद आने वाली थी लेकिन कोविड-19 के आने से वह मुरादाबाद नहीं आ सकी. जिसके बाद 2022 के अपनी बेटी हलीमा को लेकर वीजा के जरिए मुरादाबाद आई और धर्म परिवर्तन कर शादी कर ली और अजय भी उसके साथ बांग्लादेश चला गया था.

अजय के खून से लथपथ फोटो हुए थे वायरल

अजय के खून में लथपथ फोटो वायरल हो रहे थे. इस पर अजय ने पुलिस को बताया कि उसका बारिश में पैर फिसल गया था. जिसके चलते उसे चोट लग गई थी, पूर्व में एसएसपी हेमराज मीणा ने भी आज तक को जानकारी दी थी कि अजय ने पुलिस को बताया था कि उसे किसी तरह की भी दिक्कत नहीं है. वही बात अब सामने निकल कर आई है कि अजय खुद ही अपनी मर्जी से बांग्लादेश गया था.

जूलिया पश्चिम बंगाल तक अजय को छोड़कर गई थी 

अजय ने पुलिस को बताया कि जूलिया उसे बॉर्डर पार कराकर पश्चिम बंगाल तक छोड़कर गई है. सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि अजय कैसे भारत आया इसकी जांच की जा रही है. सिविल लाइंस पुलिस ने रविवार देर रात तक अजय से पूछताछ की थी. जिसमें अजय ने बताया कि परिवार से उसकी लड़ाई हो गई थी. कुछ मनमुटाव के चलते वह अपनी पत्नी जूलिया अख्तर के साथ बांग्लादेश चला गया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement