Advertisement

सीमा, संगीता के बाद अब सानिया... प्रेमी के लिए बांग्लादेश से पहुंची नोएडा

बांग्लादेश की रहने वाली सानिया अख्तर एक साल के बेटे को लेकर अपने पति के पास नोएडा पहुंची. यहां आकर उसे पता चला कि जिस युवक से उसने ढाका में लव मैरिज की थी. उसने यहां आकर दूसरी शादी कर ली है. महिला का कहना है कि वो अपने पति के साथ ही रहना चाहती है.

बांग्लादेश से नोएडा आई 1 बच्चे की मां सानिया अख्तर बांग्लादेश से नोएडा आई 1 बच्चे की मां सानिया अख्तर
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

प्‍यार की खातिर अंतरराष्‍ट्रीय सरहद को लांघते हुए पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर के बाद ऐसी कई प्रेम कहानियां सामने आने लगीं. बांग्लादेश की रहने वाली एक महिला अपने एक साल के बच्चे को लेकर भारत आई है. महिला का नाम सानिया अख्तर बताया जा रहा है. 

सानिया बांग्लादेश से वीजा लेकर अपने पति सौरभ कांत तिवारी से मिलने आई है. बताया जा रहा है कि सनिया और सौरभ ने तीन साल पहले शादी की थी. इसके बाद उनका एक बेटा हुआ जो अब एक साल का हो गया है. सानिया अब अपने बेटे को लेकर उसके पिता के पास नोएडा आई है. यहां आने के बाद उसे पता चला कि सौरभ ने दूसरी शादी कर ली है. 

Advertisement

1 साल के बेटे के साथ नोएडा पहुंची सानिया

सानिया का कहना है कि उसका पति सौरभ उसे साथ नहीं रखना चाहता है और वो अपने पति को किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहती है. जिसके बाद मामला नोएडा पुलिस तक पहुंच गया. सानिया सोमवार को बच्चे के साथ सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंची और मदद की गुहार लगाई. महिला ने बताया कि सौरभ बांग्लादेश के ढाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका नाम सानिया अख्तर है. वो भारत सौरभ अपने पति के पास रहने आई है पर पति उसे साथ रखने के लिए तैयार नहीं है. इस मामले में उसकी मदद की जाए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement