Advertisement

29 साल की सानिया और 47 का सौरभ: शौहर ने अपना लिया था इस्लाम, नोएडा आई बांग्लादेशी महिला का दावा

Noida News: मोहब्बत की खातिर अंतरराष्‍ट्रीय सरहद को लांघते हुए पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर के बाद ऐसी कई प्रेम कहानियां सामने आने लगी हैं. अब बांग्लादेश की रहने वाली महिला सानिया अख्तर (29 साल) अपने एक साल के बच्चे को लेकर अपने 47 वर्षीय शौहर सौरभकांत तिवारी के लिए भारत आई है.  

बांग्लादेशी सानिया अख्तर संग सौरभकांत तिवारी. (फोटो:AAJTAK) बांग्लादेशी सानिया अख्तर संग सौरभकांत तिवारी. (फोटो:AAJTAK)
भूपेन्द्र चौधरी
  • गौतमबुद्धनगर ,
  • 22 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST

प्रेमी के लिए उत्तर प्रदेश के नोएडा पहुंची बांग्लादेशी महिला के मामले में नए खुलासे होते जा रहे हैं. अब 29 साल की महिला सानिया अख्तर और 47 साल के सौरभकांत तिवारी की एक्सक्लूसिव तस्वीर सामने आई है. प्रेमी जोड़े का एक साथ खिंचवाया गया फोटो AajTak के हाथ लगा है. यही नहीं, सौरभ के बांग्लादेश में इस्लाम अपनाने और निकाहनामा की तस्वीरे भी सामने आई है. 

Advertisement

मोहब्बत की खातिर अंतरराष्‍ट्रीय सरहद को लांघते हुए पाकिस्‍तान से भारत आई सीमा हैदर के बाद ऐसी कई प्रेम कहानियां सामने आने लगी हैं. अब बांग्लादेश की रहने वाली महिला सानिया अख्तर (29 साल) अपने एक साल के बच्चे को लेकर भारत आई है.  

सानिया बांग्लादेश से वीजा लेकर अपने पति सौरभकांत तिवारी (47) से मिलने आई है. बताया जा रहा है कि सनिया और सौरभ ने तीन साल पहले बांग्लादेश में शादी रचाई थी. इसके बाद उनका एक बेटा हुआ जो अब एक साल का हो गया है. सानिया अब अपने बेटे को लेकर उसके पिता के पास नोएडा आई है. यहां आने के बाद उसे पता चला कि सौरभ ने दूसरी शादी कर ली है.

बच्चे को लेकर नोएडा पहुंची बांग्लादेशी महिला.

सानिया को अब साथ नहीं रखना चाहता पति 

सानिया का कहना है कि उसका पति सौरभ उसे साथ नहीं रखना चाहता है और वो अपने पति को किसी भी हाल में छोड़ना नहीं चाहती है. जिसके बाद मामला नोएडा पुलिस तक पहुंच गया. सानिया सोमवार को बच्चे के साथ सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंची और मदद की गुहार लगाई. 

Advertisement

बांग्लादेश में नौकरी करने गया था सौरभ 

महिला ने बताया कि 14 अप्रैल 2021 को सौरभकांत तिवारी ने बांग्लादेश में ही मेरे साथ शादी (निकाह) रचाई थी और बाद में पति उसे छोड़कर भारत आ गया है. तहकीकात करने पर पता चला कि वह पहले से ही शादीशुदा था. दरअसल, सौरभकांत बांग्लादेश की राजधानी ढाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था. उसी दौरान सानिया से सौरभ की मुलाकात हुई और फिर दोनों ने चुपचाप शादी कर ली. 

अब बांग्लादेशी  महिला ने अपने और मासूम बेटे के पासपोर्ट-वीजा और नागरिक कार्ड गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस को दिए हैं. अब इस पूरे मामले की जांच एसीपी महिला सुरक्षा कर रही हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement