Advertisement

Murder over inter caste marriage: ग्रेटर नोएडा में बैंक डेटा मैनेजर की सिर में गोली मारकर हत्या, पत्नी और साले पर शक

ग्रेटर नोएडा में बैंक डेटा मैनेजर मंजीत मिश्रा (29) की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों ने हत्या का शक उनकी पत्नी मेघा राठौर और ससुराल पक्ष पर जताया है. पुलिस ने पत्नी और साले को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने जातिगत भेदभाव के कारण हत्या की आशंका जताई है.

फाइल फोटो. फाइल फोटो.
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

गाजियाबाद निवासी बैंक डाटा मैनेजर मंजीत मिश्रा (29) की शुक्रवार सुबह ग्रेटर नोएडा में सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे उनकी पत्नी मेघा राठौर और ससुराल पक्ष पर संदेह जताया है. पुलिस ने मेघा और उसके भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

दरअसल, मंजीत मिश्रा गाजियाबाद के वसुंधरा में रहते थे और आर्यव्रत बैंक में डेटा मैनेजर थे. शुक्रवार सुबह वह अपनी कार से ग्रेटर नोएडा के डी पार्क स्थित डेटा सेंटर जा रहे थे. इस दौरान सुबह करीब 8:30 बजे वह सेंटर के पास पहुंचे. तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इसके बाद सिर में गोली मारकर फरार हो गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- हत्या या आत्महत्या? गाजियाबाद में बैंक कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थियों में मौत

परिजनों का आरोप और विवाहिक विवाद

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मंजीत को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों के अनुसार, मंजीत ने एक साल पहले घरवालों की मर्जी के खिलाफ दिल्ली निवासी मेघा राठौर से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से ही उनका ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था. कुछ समय पहले मंजीत ने गाजियाबाद पुलिस में ससुराल वालों द्वारा धमकी देने की शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई.

पत्नी और साले पर हत्या का आरोप

मृतक की बहन रूपम ने आरोप लगाया कि जातिगत भेदभाव के कारण ससुराल वालों ने मंजीत की हत्या करवाई. उन्होंने बताया कि उनकी कार में लगे कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है. कार को पहले पीछे से टक्कर मारी गई और फिर रोकर गोली मार दी गई. रूपम ने बताया कि मंजीत एक मेधावी युवक था. उसने कई प्रतियोगी परीक्षाएं पास की थीं और एक प्रतिष्ठित बैंक में कार्यरत था.

Advertisement

परिवार का आरोप है कि मेघा राठौर और उसके परिवार वालों ने मंजीत को नीची जाति का मानते हुए उसकी हत्या करवाई. परिजनों का कहना है कि मेघा के परिवार ने पहले भी कई बार धमकियां दी थीं और मंजीत की हत्या सुनियोजित थी. वहीं, परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement