Advertisement

झांसी: बैंक कर्मी ने किया सुसाइड़, परिवार ने लगाया मैनेजर पर उत्पीड़न का आरोप, कहा- वह परेशान था

झांसी में बैंककर्मी ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. मृतक के परिजनों बैंक के अधिकारी उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि करीब 6 महीने पहले एक कस्टमर ने अपने प्लाट पर लोन के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद सीनियर मैनेजर ने भाई (योगेश) की आईडी पर फर्जी तरीके से 26 लाख रुपये का लोन पास कर दिया, जिससे वह परेशान था.

सांकेतिक फोटो. सांकेतिक फोटो.
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

झांसी में गुरुवार को एक प्राइवेट बैंक के रिलेशनशिप ऑफिसर (RE) ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि वह गुरुवार सुबह घर से रिजाइन देने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में प्रयागराज रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. टक्कर के बाद शव के कई टुकड़े हो गए. मृतक के परिवार ने मैनेजर पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. हालांकि, बैंक के रीजनल मैनेजर ने परिवार के आरोपों को गलत बताया है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया.

Advertisement

परिजनों के मुताबिक, योगेश की 10 महीने पहले दीपिका से शादी हुई थी. उसका एसबीआई बैंक में सिलेक्शन हो गया था और 10 मार्च को उसकी ज्वाइनिंग थी.

परिवार ने लगाया उत्पीड़न करने का आरोप 

योगेश के छोटे भाई संयोग ने उनके सीनियर मैनेजर पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि करीब 6 महीने पहले एक कस्टमर ने अपने प्लाट पर लोन के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद सीनियर मैनेजर ने भाई (योगेश) की आईडी पर फर्जी तरीके से 26 लाख रुपये का लोन पास कर दिया. इसमें शर्त रखी गई कि दो साल में प्लाट पर मकान बनाना होगा, जो कि कस्टमर को नहीं बताई गई. इस तरह सीनियर मैनेजर ने भाई को फंसा दिया. 

उन्होंने कहा कि सीनियर मैनेजर परेशान कर रहा था और वो छुट्टी लेकर मेरे पास उरई आए थे. जहां उन्होंने मुझे इस बारे में सारी जानकारी दी. आज वह नौकरी से रिजाइन देने के लिए घर से निकले थे. यहां आने के बाद वो घर गए और फिर वहां से बाइक लेकर बैंक के लिए निकले थे, लेकिन दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली कि भाई ने ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. उनका SBI में सिलेक्शन हो गया था और उनको 10 मार्च को जॉइनिंग करनी थी.

Advertisement

पुलिस टीम ने इकट्ठा किए शव के टुकड़े

पुलिस अधीक्षक नगर रामवीर सिंह ने बताया कि आज सदर बाजार में हंसारी रेलवे क्रासिंग के पास एक व्यक्ति प्रयागराज से झांसी की ओर आ रही ट्रेन के आगे आकर सुसाइड कर लिया है. पुलिस टीम को शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. 

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 27 वर्षीय योगेश दीक्षित पुत्र अरविंद दीक्षित के रूप में हुई. वह हमीरपुर जिले के चिकासी थाना बिरहट गांव का रहने वाला था. वर्तमान में वह झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रह रहे थे. तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. अभी तक परिजनों ने आरोप लगाया है कि मैनेजर से वह परेशान था. आगे की जांच की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि योगेश बाइक से हंसारी रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचे. यहां बाइक खड़ी करके वो पटरी की तरफ चले गए. सुबह करीब 11 बजे प्रयागराज से चलकर झांसी स्टेशन जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन हंसारी रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची तो योगेश पटरी पर खड़ा हो गया. ट्रेन के टकराने के बाद योगेश के शरीर के चिथड़े करीब 50 मीटर तक बिखर गए.

रीजनल मैनेजर ने खारिज किए परिजानों के आरोप

Advertisement

वहीं, बैंक के रीजनल मैनेजर गौरव ने परिवार के आरोपों को गलत बताया है. रीजनल मैनेजर का कहना है कि मृतक के भाई द्वारा जो आरोप लगाए गए वह गलत है. आईसीआईसीआई बैंक में जो भी डॉक्यूमेंट साइन होता है, वह ई-साइन होता है. वो साइन कस्टमर से कराए गए हैं. कस्टमर प्रॉपर EMI भरता है, सारी बातें उसकी जानकारी में है. ये प्री अप्रूब का केस है. हमने लैंड लोन में केस किया है.

उन्होंने कहा कि योगेश काफी सीधा था. हमारे पास करीब ढाई साल से काम करता था. उसका SBI में सिलेक्शन हो गया था, जिसकी जानकारी होने पर हमने उससे कहा कि जिस प्रकार उसने यहां काम किया है. वह वहां जाकर भी अच्छे से काम करे. आज सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर मैंने उसे फोन किया और कहा कि बेटा क्लोजिंग का टाइम चल रहा है, थोड़ा ऑफिस आ जाओ. इस पर उसने कहा कि वह आज ही रिजाइन कर देगा. इस पर मैंने उससे कहा कि कल कर देना, तुम्हारी सेलरी भी आ जाएगी. कल मैं रिलीब कर दूंगा, आज इसलिए नहीं कर रहा हूं, क्योंकि क्लोजिंग का दिन है और मुझे ग्वालियर जाना है. मेरे संज्ञान में जो चीज हैं वह मैं बता रहा हूं. वह इस केस को लेकर स्वयं को इनसिक्योर महसूस करने लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement