Advertisement

5 दिन के मासूम की उंगलियों को खौलते तेल में डाला, दूध न पीने पर मां ने उठाया खौफनाक कदम

बाराबंकी से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. अंधविश्वास में मां ने पांच दिन के नवजात की उंगलियों को गर्म तेल में डाल दिया. मां का कहना है कि जब से उंगली खोलते तेल में डाला है, तब से बच्चा दूध पी रहा है. इससे पहले हमारे दो बच्चे दूध न पीने की ही वजह मर गए थे.

अस्पताल में मां और नवजात. अस्पताल में मां और नवजात.
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक मां ने अपने 5 दिन के मासूम की उंगलियों को खौलते तेल की कढ़ाई में डाल दिया. मां ने यह काम इसलिए किया कि उसका मासूम दूध नहीं पी रहा था. मां को उम्मीद थी कि यह टोटका करने के बाद शायद मासूम दूध पीने लगे जाए. फिलहाल, बच्चे की हालत बिगड़ता देख मां-बाप ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. 

Advertisement

मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के इसरौली गांव का है. यहां की रहने वाली आशिया और पति इरफान मासूम को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने मासूम को देखा, तो उसके हाथ की पांचों उंगलियां बुरी तरह झुलस गई थी.

बच्चे की हालत नाजुक

डॉक्टरों की टीम ने आनन फानन में इलाज शुरू किया. जानकारी के मुताबिक, उंगलियां जलने और तेज बुखार की वजह से बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, बच्चे की मां आशिया को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. उसका कहना है कि हमारा बच्चा जब से पैदा हुआ न दूध पी रहा था, न रो रहा था. आशिया ने आगे बताया कि इसके बाद हमारे दिमाग में आया कि इसका हाथ की उंगलियां खौलते तेल की कढ़ाई में जला दें, तो शायद दूध पीने लग जाए. हमें ऐसा करने के लिए किसी ने नहीं कहा था. बस हमारे दिमाग में आया ऐसा टोटका करें, तो बच्चा शायद दूध पीने लगेगा. 

Advertisement

अपने किए पर कोई पछतावा नहीं- मां

अब हमारा बच्चा दूध पी रहा है. बस बुखार है. वह भी उतर जाए, तो हमारा बच्चा ठीक हो जाएगा. आशिया आगे कहती हैं कि इससे पहले भी हमारे दो बच्चे हुए थे. वे दूध न पीने की वजह से मर गए थे. इस वजह से भी यह टोटका किया है. हमें अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement