Advertisement

स्कूल के अंदर घुसा शख्स, क्लास में छात्रों के सामने टीचर पत्नी को दिया तीन तलाक

बाराबंकी के बेगमगंज इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी को स्कूल के अंदर घुसकर सभी छात्रों के सामने तीन तलाक दे डाला. शख्स की पत्नी स्कूल में टीचर है. जब शख्स ने उसे तलाक दिया उस समय वह क्लास में बच्चों को पढ़ा रही थी. पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
आशीष श्रीवास्तव
  • बाराबंकी,
  • 29 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में ट्रिपल तलाक का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी टीचर पत्नी को स्कूल के अंदर क्लास में छात्रों के सामने तीन तलाक दे डाला. फिर वहां से चला गया. हालांकि, महिला टीचर ने इसके बाद पति समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया.

महिला टीचर ने बताया कि उसके पति ने उसे उस वक्त तलाक दिया जब वह स्कूल में बच्चों को पढ़ा रही थी. वह क्लास के अंदर मौजूद थी. तभी उसका पति क्लास के अंदर आया. उसने उसे तीन बार तलाक तलाक तलाक कहा और वहां से चला गया. मामला बाराबंकी के बेगमगंज इलाके का है.

Advertisement

यहां रहने वाली तमन्ना ने बताया कि उसकी शादी साल 2020 में फिरोजाबाद जिले के करीमगंज में रहने वाले शकील के साथ हुई थी. जब वह ससुराल आई तो उससे दो लाख रुपये दहेज की डिमांड की गई. महिला टीचर ने जब कहा कि वह दहेज नहीं दे सकती तो उसे घर से निकाल दिया गया. फिर वह अपने मायके आ गई.

कुछ दिन बाद उसका पति बिना बताए सऊदी अरब चला गया. जब इस बात की जानकारी महिला टीचर को हुआ को वह अपने ससुराल फिरोजाबाद पहुंची. लेकिन ससुराल वालों ने उसे घर में घुसने नहीं दिया. दोबारा वह मायके लौट आई और यहां एक स्कूल में पढ़ाने लगी. फिर अचानक से अगस्त महीने में उसका पति सऊदी अरब से फिरोजाबाद वापस आया.

वहां से लौटने के बाद वह उसे फोन पर तलाक की धमकी देने लगा. फिर 24 अगस्त को जब वह स्कूल में पढ़ा रही थी तो अचानक से वह क्लास के अंदर घुस आया. सभी बच्चों के सामने ट्रिपल तलाकर देकर वहां से चला गया.

Advertisement

सीओ कोतवाली बीनू सिंह के मुताबिक, इस पूरे मामले में पीड़िता ने पति शकील, उसकी पहली पत्नी के दो बेटों और सास के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement