Advertisement

ताबीज से लेकर बुजुर्ग महिलाओं से दुश्मनी तक... साइको किलर ने खोला चार मर्डर का राज

चार हत्याओं के आरोपी अमरेंद्र रावत ने कहा कि उसे किसी ने तावीज़ पिला दिया था, जिसकी वजह से दिमाग खराब हो जाता था. यही नहीं उसने ये भी बताया कि उसके सात सौतेली मां ने भी बहुत तंग किया, जिसकी वजह से उसे बुजुर्ग महिलाओं से नफरत हो गयी और उन्हें आसानी से पकड़ कर हत्या कर देता था.

साइको किलर अमरेंद्र साइको किलर अमरेंद्र
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में साइको किलर के गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने चैन की सांस ली है. इसने अब तक चार महिलाओं की हत्या की है. बाराबंकी पुलिस ने जब साइको किलर से पूछताछ की, तो उसकी कहानी सुनकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया. आरोपी अमरेंद्र रावत ने कहा कि उसे किसी ने तावीज़ पिला दिया था, जिसकी वजह से दिमाग खराब हो जाता था. 

Advertisement

वह बुजुर्ग महिला का रेप कर हत्या कर देता था. यही नहीं उसने ये भी बताया कि उसके सात सौतेली मां ने भी बहुत तंग किया, जिसकी वजह से उसे बुजुर्ग महिलाओं से नफरत हो गयी और उन्हें आसानी से पकड़ कर हत्या कर देता था. एसपी दिनेश सिंह ने ये भी बताया कि इस हत्यारोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और डीएनए टेस्ट भी कराएंगे.

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के मुताबिक, हमारे ज़िले में दो घटनाएं इस युवक ने की है, पहली 17 दिसंबर 2022 व दूसरी 29 दिसंबर को हुई थी, दोनों घटनायें हत्या की थी और दोनों में 302 का मुकदमा दर्ज था, दोनों घटनाओं में बुजुर्ग महिलाओं की हत्या हुई थी, इस घटना को खोलना हम लोगों के लिए बहुत चैलेंजिंग था, आरोपी को अयोध्या से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

एसपी दिनेश सिंह ने बताया, 'पूछताछ के दौरान आरोपी अमरेंद्र ने बताया कि उसे किसी ने ताबीज पिला दिया था, जिससे उसका दिमाग खराब हो जाता था, जिसकी वजह से ऐसी घटना को अंजाम कर देता था, ये अंध विश्वास से जुड़ी हुई बात है, आरोपी पढ़ा-लिखा बिल्कुल नहीं है, पारिवारिक पृष्ठभूमि भी खराब है.'

एसपी दिनेश सिंह ने बताया, 'आरोपी के पिता ने तीन शादियां की थी. तीनों पत्नियां मर गयीं. वहां से भी ये परेशान था. मानसिक विकृत था. आरोपी अमरेंद्र ने बताया कि जब वह बुजुर्ग महिलाओं को देखता था तो उसे लगता था कि वह इन्हें आसानी से काम लगाकर मार देगा, इस मामले के जितने भी एविड्सन्स थे उन्हें जांच के लिए भेजा है.'

अमरेंद्र पर 25 हजार का इनाम था. मवई के हुनहुना गांव में सोमवार शाम को वह महिला को पकड़कर ले जा रहा था. महिला ने शोर मचाया तो आस-पास के लोगों ने उसे दबोच लिया. आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसके पिता ने तीन शादी की थी, मां की मौत के बाद दो सौतेली मां के साथ उपेक्षित होकर रहता था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement