Advertisement

बाराबंकी में बेटे ने ली पिता की जान, प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर चाकू से गोदा

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बेटे ने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. उसने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसके पिता उसके प्रेम संबंध का विरोध करते थे और एक महिला से बात करने के लिए मना करते थे.

बाराबंकी में बेटे ने की पिता की हत्या बाराबंकी में बेटे ने की पिता की हत्या
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बेटे ने पिता की चाकू से गोदकर हत्या इसलिए कर दी. क्योंकि पिता उसके प्रेम संबंधों का विरोध करते थे और इसके लिए उसे टोकते भी थे. फिलहाल हत्या की खबर पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच करते हुए बेटे अबुल को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भी भेज दिया है. 

बताया जाता है कि 21 फरवरी को 63 वर्षीय अब्दुल अजीज की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड को तब अंजाम दिया गया, जब वे बाराबंकी के पीड गांव देवा के बाहर अपनी बकरी चराने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं आए. इसके बाद परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की तो शव गांव के बाहर खारजा नहर पटरी के पास खेत में मिला. अब्दुल के पेट और सीने पर धारदार हथियार के निशान थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाराबंकी में पुलिस एनकाउंटर... तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली, 5 गिरफ्तार

मृतक के पुत्र मुफीद अहमद की तहरीर पर देवा थाने पर मुकदमा लिख जांच शुरू की गई थी. मामले की जांच करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने देवा पुलिस को जल्द खुलासे का निर्देश दिया. जिसके बाद स्वाट/सर्विलांस व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलीजेन्स, डिजिटल डेटा की मदद से कातिल की पहचान कर ली.

थाना देवा के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय के साथ पुलिस टीम ने छानबीन में मृतक के पुत्र अब्दुल हसन उर्फ अबुल को इब्राहिमपुर कला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने पहले नॉर्मल पूछताछ की लेकिन अबुल ने कुछ नहीं उगला, लेकिन डिजिटल डेटा के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी बेटे ने राज उगल दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: शराब के नशे में विवाद, भतीजे ने चाचा को लाठियों से पीटकर उतारा मौत के घाट

जांच से सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त मृतक का छोटा पुत्र है. अभियुक्त गांव की ही एक महिला से बातचीत करता था. जिसके चलते पिता उससे नाराज रहते थे और महिला से बातचीत करने का विरोध करते थे. इसलिए उसने पिता को रास्ते से हटाने की योजना बनायी. इसी बीच जब पिता अब्दुल अजीज दोपहर के समय गांव के बाहर बकरी चराने गये थे, तो वह भी चाकू लेकर पहुंच गया और उनकी हत्या कर दी.

एएसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे अबुल को गिरफ्तार कर लिया गया. अबुल ने ही पिता के सीने में चाकू घोंप कर हत्या की थी. देवा पुलिस और स्वाट/सर्विलांस टीम ने इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement