Advertisement

सायरन बजाकर पहुंचे बरेली पुलिस के अफसर तो थाने की दीवार फांदकर भागा इंस्पेक्टर... बेड पर मिले रिश्वत के 9 लाख

यूपी के बरेली (Bareilly) में इंस्पेक्टर के द्वारा रिश्वत लिए जाने की शिकायत मिलने पर एएसपी और सीओ ने छापा मारा. इस दौरान आरोपी इंस्पेक्टर थाने की दीवार फांदकर भाग गया. आरोप है कि उसने स्मैक तस्कर को छोड़ने के लिए सात लाख की रिश्वत मांगी थी. इंस्पेक्टर के कमरे में बेड पर 9 लाख रुपये कैश बिखरा मिला है.

थाने में पुलिस अफसरों ने मारा छापा. थाने में पुलिस अफसरों ने मारा छापा.
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में इंस्पेक्टर ने अफीम तस्करों को छोड़ने के लिए रिश्वत ली थी. इसकी जानकारी जब एसएसपी अनुराग आर्य को हुई तो उन्होंने सीओ और एएसपी को भेजा, लेकिन इंस्पेक्टर रामसेवक को खबर हो गई तो वह थाने की दीवार फांदकर भाग गया. यह मामला बरेली के थाना फरीदपुर का है. इंस्पेक्टर के कमरे से  9 लाख रुपये कैश मिले हैं. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. 

Advertisement

एसएसपी के अनुसार, गोपनीय सूचना मिली थी कि फरीदपुर थाना प्रभारी रामसेवक ने दो संदिग्धों को एनडीपीएस के मामले में पकड़ा और 7 लाख रुपये लेकर छोड़ दिया है. इसकी जांच के लिए क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव सिंह तत्काल बरेली थाने पर पहुंचे. थाने से थाना प्रभारी रामसेवक गायब हो गया. उसका कमरा चेक किया गया तो 9 लाख 96 हजार रुपये कैश मिला.

जांच में पता चला है कि रात में आलम पुत्र मो. इस्लाम, नियाज अहमद पुत्र शेर मोहम्मद निवासी नवदिया अशोक थाना फरीदपुर बरेली को थाने लाया गया था. इनको 7 लाख रुपये लेकर थाना प्रभारी ने छोड़ दिया था. इस संबंध में क्षेत्राधिकारी फरीदपुर गौरव सिंह की तहरीर पर थाना फरीदपुर में केस दर्ज किया गया है. आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस जल्द उसे अरेस्ट कर आगे की कार्रवाई करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: उदयपुर में ACB का एक्शन, स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी 1.25 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दरअसल, मुखबिर से जानकारी मिलने पर एसपी दक्षिणी मानुष पारीक और सीओ गौरव सिंह ने फोर्स के साथ इंस्पेक्टर के आवास पर छापा मारा था. वहां सायरन की आवाज सुनकर इंस्पेक्टर भाग निकला. इस मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया और उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई.

पलंग पर मिले नोटों के बंडल

पुलिस टीम ने जिस समय इंस्पेक्टर के कमरे पर छापा मारा तो वहां बेड पर नोट पड़े मिले. जब गिनती की गई तो 9 लाख से ज्यादा कैश था. इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जानकारी गोपनीय रूप से मुखबिर से एसएसपी अनुराग आर्य व एसपी दक्षिण को मिली थी. जैसे ही मानुष पारीक थाने पहुंचे तो इंस्पेक्टर दीवार फांदकर भाग निकला. इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए एसपी के गनर भी दौड़े, लेकिन इंस्पेक्टर भाग निकला. सपा सुप्रीमो अखलेश यादव ने इस मामले में ट्वीट करते हुए रिश्वतखोरी का आरोप  लगाकर सरकार पर निशाना साधा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement