Advertisement

'नेतागिरी निकाल दूंगा...', RPF जवान ने बीच सड़क BJP नेता को गिरा-गिरा कर पीटा- Video

उत्तर प्रदेश के बरेली में बीजेपी मंडल कोषाध्यक्ष की एक आरपीएफ जवान ने बीच सड़क पिटाई कर दी. जिसका वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी आरपीएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है.

RPF जवान ने बीच सड़क BJP नेता को गिरा-गिरा कर पीटा RPF जवान ने बीच सड़क BJP नेता को गिरा-गिरा कर पीटा
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 31 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

उत्तर प्रदेश में बरेली के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मंडल कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता की सरेआम पिटाई की गई. जानकारी के अनुसार अजय कुमार को आरपीएफ जवान ने सड़क पर गिरा-गिरा कर लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार से आरपीएफ का जवान बीजेपी नेता की पिटाई कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

घर लौटते समय हुई मारपीट

बताया जा रहा है कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी अजय कुमार गुप्ता बीजेपी में मंडल कोषाध्यक्ष हैं. जिनका सौ फुटा रोड पर टाइल्स का शोरूम है. रात को अपना शोरूम बंद करके अपनी कार से घर जा रहे थे. जब वो मिनी बाईपास होते हुए अपने घर जा रहे थे. तभी एक स्कूटी सवार युवक ने उनकी कार को ओवरटेक किया.  युवक उनकी कार के आगे स्कूटी लहराते हुए चल रहा था. 

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: सपा नेता की पिटाई का पुराना वीडियो, राणा सांगा विवाद से जोड़कर हुआ वायरल

इस पर अजय गुप्ता अपनी कार स्कूटी सवार के पास लेकर आए और कार का शीशा नीचे करके सही से चलाने को कहा. जिसके बाद स्कूटी सवार युवक आग बबूला हो गया और उनसे विवाद करने लगा. इसके बाद अजय भी कार से निकल नीचे उतर आए. इसी दौरान युवक उन्हें सड़क पर ही गिराकर मारने लगा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है.

Advertisement

शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं, खबर लगते ही कई बीजेपी नेता भी अजय गुप्ता से मिलने थाने पहुंच गए. फिलहाल पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

हॉर्न देने पर भी नहीं हट रहा था

अजय ने आजतक को बताया कि मैं बीजेपी में मंडल कोषाध्यक्ष हूं. मेरी सौ फुटा रोड पर टाइल्स की दुकान है. मैं अपनी दुकान बंद करके घर जा रहा था. घर जाते समय एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने मुझे टेकओवर किया. मैंने कई बार हॉर्न दिया मगर वह मेरे रास्ते से हट नहीं रहा था और ना ही गाड़ी सही से चला रहा था. थोड़ा आगे जाकर मैंने उससे गाड़ी सही से चलाने को कहा, लेकिन वह मुझसे लड़ाई करने लगा और बोला ज्यादा नेतागिरी आ गई है. नेतागिरी निकाल दूंगा. इसके बाद वह मेरी पिटाई करने लगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement