Advertisement

यूपी के Bareilly में सांड ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला, मौत के बाद भी करता रहा सींग से हमला, VIDEO देख सिहर जाएंगे

Bareilly News: सांड के हमले से बुजुर्ग की मौत का वीडियो सामने आया है. सांड ने सुबह टहलने निकले रिटायर्ड गन्ना प्रबंधक को पटक-पटक कर मार डाला. हिंसक हो चुका सांड उन्हें लगातार सींग मारता रहा.

बरेली में सांड का हमला बरेली में सांड का हमला
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली ,
  • 25 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में सांड ने एक बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला. बुजुर्ग की मौत के बाद भी सांड सींग से हमला करता रहा. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. अब सांड के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सुबह-सुबह टहलने निकलने थे. तभी सांड के हमले का शिकार हो गए. मामले में सपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, थाना बारादरी क्षेत्र के संजय नगर इलाके में रिटायर्ड गन्ना प्रबंधक कृष्णानंद पांडे अपने घर से निकले थे. तभी रास्ते में घूम रहे एक आवारा सांड ने उनपर हमला कर दिया. सांड ने अपनी सींग ने कृष्णानंद पांडे को कई बार उठाकर पटका. हिंसक हो चुका सांड उन्हें लगातार सींग मारता रहा. इस हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों को कई घंटे बाद मिली. अधिकारियों का कहना है कि जांच कमेटी बना दी गई है. आवारा पशु को पकड़ने के लिए 5 टीमें भी गठित कर दी गई हैं. हालांकि, इस हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.

 

मृत शरीर को भी पटकता रहा सांड

मृतक कृष्णानंद पांडे 70 साल के थे. वह गन्ना मील में केन मैनेजर के पद से रिटायर्ड हुए थे. घटना के वक्त कृष्णानंद टहलते हुए वापस अपने घर जा रहे थे. घर से कुछ ही दूरी पर अचानक उन पर सांड ने हमला कर दिया. हमले से वह जमीन पर गिर गए. जिसके बाद सांड उन पर सींगों से लगातार हमला कर पटकता रहा. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सांड उनके मृत शरीर को भी पटकता रहा.

Advertisement

मामले में नगर आयुक्त निधि गुप्ता ने बताया कि हम इसकी जांच करेंगे और एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर ज़िम्मेदारी भी तय करेंगे. हालांकि, लगातार नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है.  

 सपा ने क्या कहा?

इस घटना को लेकर सपा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "सांड लेंगे निर्दोषों की जान, ये भी है बीजेपी की गारंटी. बरेली में सुबह टहलने निकले रिटायर्ड गन्ना प्रबंधक कृष्णानंद पांडे को सांड ने पटककर मार डाला, हृदयविदारक. सदन में भाजपाई इन आवारा जानवरों को नंदी बोलकर जनता की आस्था को अपमानित करते हैं और अपनी नाकामी छुपाते हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement