Advertisement

UP: बरेली में एसिड से नकली टोमेटो केचप बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5100 बोतलें जब्त

उत्तर प्रदेश के बरेली में लोगों के स्वास्थ्य से खिलावाड़ का मामला सामने आया है. जहां तेजाब से बनाई जा रही चाऊमीन मोमोज वाली टोमेटो केचप की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

पंजाब के मोहाली में हाल ही में छापेमारी के दौरान एक फास्ट फूड बनाने वाली फैक्ट्री के फ्रिज में कुत्ते का कटा हुआ सिर बरामद होने का दावा किया गया था. इसी बीच अब उत्तर प्रदेश के बरेली में लोगों के स्वास्थ्य से खिलावाड़ का मामला सामने आया है. जहां तेजाब से बनाई जा रही चाऊमीन मोमोज वाली टोमेटो केचप की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. साथ ही मौके से 5100 से अधिक केचप की बोतलें भी बरामद की गई हैं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि तेजाब से बन रही चाऊमीन मोमोज वाली नकली टोमेटो केचप की फैक्ट्री कई वर्षों से संचालित हो रही थी. घनी आबादी के अंदर संचालित होने के चलते इसकी खबर विभाग के अधिकारियों को भी नहीं थी. हालांकि, एसपी को इसी आबादी वाले इलाके में सट्टेबाजों को लेकर सूचना मिली थी. ऐसे में उन्होंने छापेमारी की तो फैक्ट्री की पोल खुल गई.

यह भी पढ़ें: बाथरूम में सब्जियां, सड़ा हुआ मांस, फ्रिज में कुत्ते का सिर... मोमोज फैक्ट्री का इनसाइड Video

मौके से खतरनाक केमिकल और तेजाब भी बरामद

एसपी ने बताया कि जिले के घनी आबादी वाले इलाके में तेजाब से बन रही चाऊमीन मोमोज वाली नकली टोमेटो केचप की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. यह कार्रवाई इलाके में सट्टेबाजों को पकड़ने के दौरान की गई. मौके से 5100 से अधिक केचप की बोतलें बरामद हुईं हैं. केचप के अलावा मौके से खतरनाक केमिकल और तेजाब भी बरामद हुआ है. 

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले पंजाब के मोहाली में भी फास्ट फूड बनाने वाली एक फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान मौके से सड़ी हुईं सब्जियां, फ्रिज से कुत्ते का कटा हुआ सिर और सड़ा-गला मांस भी बरामद हुआ था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement