Advertisement

बरेली: पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग, हाफ एनकाउंटर के बाद 5 बदमाश गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली में पेट्रोलिंग के दौरान थाना बारादरी पुलिस पर बाइक सवार 5 बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिससे चौकी इंचार्ज घायल हो गए. हालांकि, फायरिंग के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने हाफ एनकाउंट में बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

बरेली में पेट्रोलिंग करने के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग बरेली में पेट्रोलिंग करने के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली ,
  • 19 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में पेट्रोलिंग के दौरान थाना बारादरी पुलिस पर बाइक सवार 5 बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाशों से बचने के लिए चौकी इंचार्ज गौरव कुमार अत्री सड़क पर गिरकर घायल हो गए. उनके दाहिने हाथ में चोट लगी है. मामले में रुहेलखंड चौकी इंचार्ज राहुल सिंह पुंडीर की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिसके बाद पुलिस ने दो नामजद समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया.

Advertisement

बताया जाता है कि बरेली पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर आरोपियों को हाफ एनकाउंटर की कार्रवाई में गिरफ्तार किया. एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी है, बाकी लोगों को भी पुलिस ने कुछ घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है.

गश्त के दौरान किया हमला

रात में सेटेलाइट चौकी इंचार्ज गौरव कुमार अत्री पुलिस टीम के साथ भरतौल रोड पर गश्त कर रहे थे. रात में गश्त के दौरान दो मोटर साइकिल पर पांच संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए तो पुलिस ने टॉर्च मारकर रुकने का इशारा किया. जिसके बाद अचानक से बाइक सवार बदमाशों ने ब्रेक लगा दिए. इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस वालों के लिए कमेंट करते हुए तमंचे से गोली चला दी. साथ ही बाइक पर बैठे अन्य बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग कर दी. 

Advertisement

जान बचाने के लिए जमीन पर लेटे पुलिसकर्मी

बताया जा रहा है बदमाश पूरी तैयारी से आए हुए थे और रुकवाने पर फायरिंग करने लगे. जिससे पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए जमीन पर लेट गए. हालांकि, इस वारदात में दरोगा गौरव कुमार अत्री के दाहिने हाथ में गंभीर चोट लगी है.

अंधेरे में मौका पाकर फरार हो गए थे आरोपी

इस वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई, जब तक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक बदमाश अंधेरे का फायदा पाकर मौके से फरार हो गए. हालांकि कुछ ही घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम रवि यादव, अभिषेक रस्तोगी, विकास, रजनीश यादव है. सभी संभल जिले के रहने वाले हैं.

सभी का लंबा आपराधिक इतिहास भी है. बदमाशों के पास से 315 बोर के दो तमंचे, खाली कारतूस, जिंदा कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement